“सॉरी कटरीना कैफ, विक्की को कोई और दूसरी मिल गई, एक्ट्रेस के इस पोस्ट से मचा बवाल…
"Sorry Katrina Kaif, Vicky got someone else, this post of the actress created a ruckus : फराह खान सोशल मीडिया में खूब एक्टिव रहती है...
मुंबई । फराह खान सोशल मीडिया में खूब एक्टिव रहती है। एक बेहतरीन कोरियोग्राफर होने के अलावा फराह एक सफल डायरेक्टर भी है। फराह अक्सर सोशल मीडिया में कुछ ऐसी चीजे शेयर करती है। जो मनोंरंजन जगत में हलचल मचा देती है। हाल ही फराह ने एक मजेदार पोस्ट शेयर किया है, जिसका कैप्शन पढ़कर वाकई में आपको हंसी आ जाएगी।
फराह खान ने विक्की कौशल संग एक फोटो क्लिक कराई है, जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। फराह खान ने कैप्शन में लिखा, “सॉरी कटरीना कैफ, विक्की को कोई और दूसरी मिल गई है। ” फराह खान ने यह फोटो पोस्ट करते हुए ‘कल हो न हो’ का गाना ‘कुछ तो हुआ है’ लगाया है।

मिसेस कौशल ने भी बिना देरी किए इस फोटो को री-शेयर करते हुए फराह खान को अपना जवाब दिया है। फोटो पर रिएक्ट करते हुए कटरीना कैफ ने लिखा, “आपको इजाजत है।
ये भी पढ़ें: देश प्रदेश की ताजा और अपडेट खबरें देखने के लिए इस लिंक पर जाएं

Facebook



