साउथ की सुपरस्टार रश्मिका मांडणा, बॉलीवुड के इस अभिनेता के साथ करेगी स्क्रीन शेयर
South's superstar Rashmika Mandanna will share screen with this Bollywood actor
(Rashmika Mandanna will share screen with this Bollywood actor) मुंबई :एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ जल्द ही एक्ट्रेस रश्मिका मांडणा करने जा रही है डेब्यू। मिली जानकारी के अनुसार डायरेक्टर शशांक खेतान लंबे वक्त से अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए एक फ्रेश जोड़ी की तलाश कर रहे थे। जिसके बाद इस फिल्म के लिए एक्टर टाइगर श्रॉफ और रश्मिका मांडणा को फाइनल किया गया ।
ये भी पढ़े: Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan के आज के कार्यक्रम | देखिए पूरा Schedule | 09 July 2022
रश्मिका मांडणा और टाइगर श्रॉफ करेंगे साथ काम
(Rashmika Mandanna will share screen with this Bollywood actor) यह फिल्म एक एक्शन ड्रामा होगी जिसमें पहली बार साउथ एक्ट्रेसेस रश्मिका मांडणा बॉलीवुड एक्टर के साथ डेब्यू करेगी। इस फिल्म का नाम अभी रिलीज नहीं किया गया है साथ ही इस फिल्म से जुड़ी कोई भी जानकारी ऑफिशियल नही की गई है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग सितंबर में चालू होगी और इस फिल्म को करण जोहर प्रोड्यूस करने जा रहे है। ऐसे में फैंस के लिए देखना बहुत खास होगा कि पहली बार ये अपकमिंग जोड़ी ऑन स्क्रीन कितना धमाल मचाती है।

Facebook



