खबरों की मानें तो श्रीदेवकी की बिटिया जाहन्वी कपूर ने करण जौहर की एक साथ तीन तीन फिल्में साइन कर ली हैं… और ऐसा करके जाहन्वी ने बाकी सारे न्यू कमर स्टर्स को पीछे छोड़ दिया है लेकिन इसी के साथ जाहन्वी की मॉम श्रीदेवी ने उन पर लगा दिया है एक रूल…जी हां खबरों की मानें श्रीदेवी ने जाहन्वी को फिल्मों में आने से पहले एक रूल लागू कर दिया है जिसका पालन करना जाहन्वी के लिए बेहद जरूर है और वो नियम ये है कि जाहन्वी अपनी मर्जी से बॉयफ्रेंड नहीं चुन सकती हैं।
जी हां सही सुना आपने श्रीदेवी ने अपनी बड़ी बेटी जाहन्वी कपूर के लिए लगा दिया है नो बॉयफ्रेंड रूल… इतना ही नहीं बेटियों के घर लौटने का वक्त भी मॉम श्रीदेवी ने तय किया है… श्रीदेवी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि मैं बहुत स्क्रिक्ट मॉम हूं मैं अपनी बेटियों के लिए काफी इनसिक्योर फील करती हूं। जब तक वो घर नहीं लौट आतीं वो बेचेन हो जाती हैं…वो तो यही चाहती हैं कि उनकी दोनों बेटियों के सपनों का राजकुमार भी वही सिलेक्ट करें।
वैसे हम आपको बतादेंकि बीते साल जाहन्वी कपूर की कुछ तस्वीरें सोशळ मीडिया में छाई थी… जिसमें कहा जा रहा था कि जाहन्वी शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं… वहीं इन दिनों मीडिया में जाहनवी और शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर को एक साथ डेट पर देखा गया है…इन्हें अक्सर साथ देखा जाता है लेकिन इन खबरों पर दोनों ने एक दूसरे को अच्छा दोस्त बताया था…वहीं करियर के शुरूआती दौर में ही इस तरह की खबरें उड़ना श्रीदेवी को परेशान कर रही थीं…इसलिए उन्होंने अपनी दोनों बेटियों पर नो बॉयफ्रेंड रूल लगा दिया है….अब देखना ये है कि श्रीदेवी की दोनों बेटियां क्या वाकई उनका रूल मानती हैं…या फिर उसे ब्रेक कर देती हैं।