Sudha Chandran Viral Video: माता की चौकी में बेकाबू हुईं ‘नागिन’ एक्ट्रेस सुधा चंद्रन, 60 की उम्र में की ऐसी हरकत, आप भी देखे हैरान करने वाला वीडियो
टीवी और बॉलीवुड की अदाकारा सुधा चंद्रन हाल ही में 'माता की चौकी' में पूरी भक्ति में डूबी नजर आईं। सफेद और लाल साड़ी में सजी सुधा के वीडियो में उनकी ऊर्जा और अजीब बर्ताव ने फैंस के होश उड़ा दिए। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिले।
Sudha Chandran Viral Video/ Image Source : Screengrab
- सुधा चंद्रन का वीडियो 'माता की चौकी' में वायरल हो गया।
- डियो में सुधा भक्ति में डूबी और अजीब तरह से बर्ताव करती नजर आईं।
- सोशल मीडिया पर यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिले।
Sudha Chandran Viral Video: टीवी और बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा सुधा चंद्रन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, लेकिन हाल ही में उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख फैंस के होश उड़ गए हैं। ‘नागिन’ फेम सुधा चंद्रन हाल ही में एक ‘माता की चौकी’ में शामिल हुई थीं, जहाँ उनकी हालत देख वहां मौजूद हर शख्स दंग रह गया।
चौकी के करने लगी ऐसी हरकत
वायरल हो रहे वीडियो में सुधा चंद्रन पूरी तरह भक्ति में डूबी नजर आ रही हैं। सफेद और लाल साड़ी में सजी सुधा ने माथे पर माता की चुनरी बांध रखी है। वीडियो में दिख रहा है कि सुधा चंद्रन की ऊर्जा इतनी ज्यादा बढ़ गई कि वह अजीब तरह से बर्ताव करने लगी हैं। उनके चेहरे के हाव-भाव देखकर हर कोई दंग रह गया। Sudha Chandran Viral Video
सुधा चंद्रन को ऐसे हाल में देख वहां मौजूद तीन-चार लोगों ने उन्हें संभाला। अनुपमा फेम एक्ट्रेस जसवीर कौर भी उन्हें संभालती नजर आईं। उस वक्त वहां एक महिला माता काली के रूप में परफॉर्म कर रही थीं और सुधा चंद्रन उनके सामने झूमते हुए कभी गुस्से में, तो कभी गहरी भक्ति में डूबी दिखीं। Sudha Chandran Viral Video
सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन Sudha Chandran Viral Video
सुधा चंद्रन का यह वीडियो देख कुछ लोग अनुमान लगा रहे हैं कि शायद एक्ट्रेस को माता का आभास हुआ है। वहीं, एक यूजर ने कहा, “माता नहीं आई है। यह यहां की एनर्जी है।” एक अन्य यूजर ने पूछा, “यह रियल है या फिर किसी सीरियल की शूटिंग हो रही है?”
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें
- वेनेजुएला में अमेरिका संभालेगा प्रशासन! डोनाल्ड ट्रम्प का बड़ा दावा, रातों-रात तख़्ता पलट… राष्ट्रपति मादुरो गिरफ्तार
- अब इस देश में बिगड़े हालात, भारत सरकार ने जारी की एडवाइजरी, विदेश मंत्रालय ने कह दी ये बड़ी बात

Facebook


