24 कैरेट सोने की ब्रा पहनकर अंबानी की पार्टी में पहुंची प्रेग्नेंट महिला, देखकर लोगों के छूटे पसीने
सुहानी अभी प्रेग्नेंट है तो उन्होंने अपने लुक को अपनी क्रिएटिविटी से और भी अधिक खूबसूरत बना दिया। सुहानी ने नेता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर के इवेंट में 24 कैरेट गोल्ड बेली आर्मर ड्रेस पहनी थी।
Suhani parekh golden bra
Suhani parekh golden bra: नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर के गाला इवेंट में लोगों का ध्यान एक महिला ने ऐसा खींचा कि देखते ही देखते फोटो वायरल हो गई। एनएमएसीसी के 3 दिन चले वेंट में हॉलीवुड बॉलीवुड और कल्चरल आर्टिस्ट पहुंचे थे। अंबानी फैमिली के सीमेंट में नेशनल इंटरनेशनल आर्टिस्ट शामिल हुए और सभी ने एक से बढ़कर एक आउटफिट्स पहने थे। इस इवेंट में फेमस ज्वेलरी डिजाइनर सुहानी पारेख भी पहुंची और उनका लुक सबसे अलग था। जिनकी तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
काली ब्रा में पूजा बनर्जी ने ढाया कहर, स्विमिंग पूल में अपनी हॉटनेस से लगाई आग, देखें वीडियो
IPL 2023: राजस्थान की टीम को बड़ा झटका, DC के खिलाफ मैच से पहले चोटिल हुआ यह तूफानी बल्लेबाज
Suhani parekh golden bra: सुहानी अभी प्रेग्नेंट है तो उन्होंने अपने लुक को अपनी क्रिएटिविटी से और भी अधिक खूबसूरत बना दिया। सुहानी ने नेता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर के इवेंट में 24 कैरेट गोल्ड बेली आर्मर ड्रेस पहनी थी। 24 कैरेट गोल्ड बेली आर्मर के द्वारा उन्होंने बेहद स्टाइलिश तरीके से अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया था।
View this post on Instagram
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



