Film Lahore 1947 Update: सनी देओल ने रोकी ‘लाहौर 1947’ की शूटिंग, पहले ‘बॉर्डर 2’ करेंगे पूरी

Film Lahore 1947 Update: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लाहौर 1947' की शूटिंग फ़िलहाल टाल दी गई। शूटिंग रोकने की वजह मौजूदा हालात

  •  
  • Publish Date - May 12, 2025 / 01:07 PM IST,
    Updated On - May 12, 2025 / 01:07 PM IST

Film Lahore 1947 Update/ Image Credit: Sunny deol Instagram

HIGHLIGHTS
  • सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लाहौर 1947' की शूटिंग फ़िलहाल टाल दी गई।
  • दरअसल, फिल्म के बचे हुए 15 दिनों के पैचवर्क को अभिनेता सनी देओल में रोक दिया है।
  • फिल्म की शूटिंग रोकने की वजह देश के मौजूदा हालात को बताया जा रहा है।

मुंबई: Film Lahore 1947 Update: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘लाहौर 1947’ की शूटिंग फ़िलहाल टाल दी गई। दरअसल, फिल्म के बचे हुए 15 दिनों के पैचवर्क को अभिनेता सनी देओल में रोक दिया है। फिल्म की शूटिंग रोकने की वजह देश के मौजूदा हालात को बताया जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि, सनी देओल इस फिल्म को लेकर काफी सतर्क है और मौजूदा हालात को देखते हुए फ़िलहाल फिल्म को रोका गया है।

यह भी पढ़ें: Buddha purnima 2025 : बुद्ध पूर्णिमा आज, राशि अनुसार करें चीजों का दान, हर कार्य में मिलेगी तरक्की 

सनी देओल ने इस वजह से लिया फैसला

Film Lahore 1947 Update:  बता दें कि, यह फिल्म भारत-पाक विभाजन की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसमें कई संवेदनशील मुद्दे उठाए गए हैं। इतना ही नहीं जानकारी के सामने आई है कि, सनी देओल ने फिलहाल ‘बॉर्डर 2’ को प्राथमिकता देने का फैसला किया है। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, सनी को आशंका है कि ‘लाहौर 1947’ की कहानी और संदेश को मौजूदा माहौल पर गलत तरीके से पेश किया जा सकता है।

ऐसा कहा जा रहा है कि, अभिनेता सनी देओल नहीं चाहते कि, उनकी फिल्म किसी भी वजह से विवादों में फंसे। यही वजह है कि, सनी देओल ने फिलहाल ‘लाहौर 1947’ की शूटिंग को रोक कर ‘बॉर्डर 2’ पर फोकस करने का फैसला किया है।