Sunny Deol Dance Video: ‘मैं निकला गड्डी लेके’.. विश्वविख्यात तनोट माता के दर्शन करने पहुंचे सनी देओल, BSF जवानों के साथ किया डांस

Sunny Deol Dance Video: 'मैं निकला गड्डी लेके'.. विश्वविख्यात तनोट माता के दर्शन करने पहुंचे सनी देओल, BSF जवानों के साथ किया डांस

Sunny Deol Dance Video: ‘मैं निकला गड्डी लेके’.. विश्वविख्यात तनोट माता के दर्शन करने पहुंचे सनी देओल, BSF जवानों के साथ किया डांस

Sunny Deol Dance Video| Image source: @AHindinews

Modified Date: April 10, 2025 / 07:41 am IST
Published Date: April 10, 2025 7:12 am IST
HIGHLIGHTS
  • अभिनेता सनी देओल अपनी फिल्म 'जाट' की सफलता के लिए तनोट माता के दर्शन करने पहुंचे
  • 'गदर: एक प्रेम कथा' के गाने पर BSF जवानों के साथ किया डांस
  • सोशल मीडिया पर छाया जवानों के साथ डांस का वीडियो

Sunny Deol Dance Video: राजस्थान। अभिनेता सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ आज यानि 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इसी कड़ी में सनी देओल बीते बुधवार को भारत-पाक की सरहद से सटे पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले के विश्वविख्यात तनोट माता मंदिर के दर्शन करने पहुंचे। BSF के DIG योगेन्द्र सिंह राठौड़ ने उनका स्वागत किया। मंदिर में उन्होंने अपनी फिल्म जाट की सफलता को लेकर पूजा-अर्चना की।

Read More: Raid 2 Trailer: 75वीं ‘रेड’ मारने को तैयार अजय देवगन.. दादाभाई का कैसे होगा पर्दाफाश? देखें ‘रेड 2’ का धांसू ट्रेलर

BSF जवानों के साथ थिरके सनी देओल

तनोट माता के दर्शन करने के बाद अभिनेता सनी देओल का अनोखा अंदाज देखने को मिला, जिसमें वो अपनी एक फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ के एक गाने पर BSF जवानों के साथ डांस करते नजर आए। बता दें कि, तनोट माता मंदिर से सन्नी देओल का खास नाता है। उनकी फिल्म बॉर्डर में सबसे पहले तनोट माता मंदिर को दिखाया गया है। गदर-2 के प्रमोशन के लिए भी सनी देओल तनोट माता के दर्शन के लिए आए थे। एक बार फिर उन्होंने फिल्म ‘जाट’ की सफलता के लिए माता से अर्जी लगाई है।

 ⁠

Read More: Mugdha-Ravish Divorce: शादी के 9 साल बाद टूटी ‘कुमकुम भाग्य’ की फेमस एक्ट्रेस की शादी, पति ने लंबा-चौंड़ा पोस्ट कर किया तलाक का ऐलान 

तीन भाषाओं में 10 अप्रैल को रिलीज हे रही फिल्म

सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ हिंदी समेत तमिल और तेलुगू भाषाओं में आज यानि 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म  को गोपीचंद मलिनेनी ने डायरेक्ट किया है। सनी देओल के साथ इस फिल्म में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में अभिनेता रणदीप हुड्डा खतरनाक खलनायक ‘रणतुंगा’ के रोल में नजर आएंगे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में