संजू बाबा की कमबैक फिल्म “भूमि” में लगेगा सनी लिओन के डांस का तड़का

संजू बाबा की कमबैक फिल्म "भूमि" में लगेगा सनी लिओन के डांस का तड़का

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 11:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

 

कभी देसी लुक से ढाया कहर, तो कभी बेबी डॉल बनकर गिराईं बिजलियाँ, फिर रईस की लैला बनकर किया इम्प्रेस और अब संजू बाबा की भूमि में अपना जलवा दिखाने का तैयार है सनी लिओन जी हाँ जनाब..एक से बढ़कर एक हिट आइटम सांग्स देने के बाद.. सबको अपना दीवाना बनाने के बाद सनी लिओनी अब संजय दत्त की कमबैक फिल्म भूमि का भी हिस्सा बनने जा रहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म भूमि में सनी का एक स्पेशल डांस नंबर होगा…जो फिल्म के लिए टर्निंग पॉइन्ट होगा। 

जी हाँ सोर्सेज की माने तो फिल्म भूमि के मेकर्स एक सांग शूट करना चाहते थे…जो फिल्म के लिए इम्पोर्टेन्ट और टर्निंग पॉइंट बने… सांग तो तय हो गया जिसके लिए सनी फर्स्ट चॉइस थी… बताया जा रहा है की सांग की रिहर्सल शुरू भी हो गई है जिसे गणेश आचार्य कोरिओग्राफ करेंगे और सांग का नाम होगा  ज्त्प्च्च्ल् ज्त्प्च्च्ल्…बस इतना ही नहीं कहा ये भी जा रहा है की सांग ब्लॉकबस्टर होगा…इसके बीट्स जो इतने शानदार हैं।

वैसे हाल ही में उनका इमरान हाश्मी के साथ एक हॉट सॉन्ग रिलीज हुआ है अपकमिंग फिल्म बादशाहो का…जिसमें उनकी अदाएं देखते ही बन रही हैं और अब सनी संजू बाबा के साथ भी आइटम का तड़का लगाने वाली हैं…देखते हैं इसमें क्या नया मसाला देखने को मिलेगा।