Battle Of Galwan Teaser: ‘जवानों… मौत दिखे तो सलाम करना’, ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर रिलीज… नए फिल्म में सलामन खान का सबसे खतरनाक अवतार रोंगटे खड़े कर देगा

Battle Of Galwan Teaser: 'जवानों... मौत दिखे तो सलाम करना', 'बैटल ऑफ गलवान' का टीजर रिलीज... नए फिल्म में सलामन खान का सबसे खतरनाक अवतार रोंगटे खड़े कर देगा

  •  
  • Publish Date - December 28, 2025 / 08:07 AM IST,
    Updated On - December 28, 2025 / 08:08 AM IST

Battle Of Galwan Teaser/Image Source: Salman Khan Films

HIGHLIGHTS
  • सलमान खान ने 60वें जन्मदिन पर फैंस को दिया बड़ा गिफ्ट
  • 'बैटल ऑफ गलवान' का धमाकेदार टीजर रिलीज
  • 'बैटल ऑफ गलवान' के टीजर में दिखा सबसे खतरनाक अवतार

Battle Of Galwan Teaser: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर फैंस को एक खास गिफ्ट दिया है। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म बैटल ऑफ गलवान का पहला टीजर रिलीज़ हो चुका है, और इस टीजर ने सभी को हैरान कर दिया है। फिल्म में सलमान खान भारतीय सेना के अफसर के रूप में नज़र आ रहे हैं, और उनका यह अवतार उनके अब तक के सबसे दमदार रूपों में से एक माना जा रहा है।

‘बैटल ऑफ गलवान’ का धमाकेदार टीजर रिलीज (Battle of Galwan teaser video)

Battle Of Galwan Teaser:  टीजर में सलमान खान के चेहरे पर जो सख्ती, गुस्सा और एक शांत लेकिन मजबूत नजरिया है वह बिना कहे ही बहुत कुछ बयां कर रहा है। खासतौर पर टीजर के आखिरी हिस्से में उनकी सीधी और दृढ़ नज़रें, दर्शकों से एक गहरी बात करती हैं, जो लंबे समय तक दिल और दिमाग पर असर छोड़ती हैं। उनकी यह भूमिका भारतीय सेना के अद्वितीय साहस, संघर्ष और समर्पण को बखूबी दिखाती है। सलमान खान की आवाज़ से शुरू होने वाला टीजर बेहद प्रभावशाली है। फिल्म में वह अपने साथी सैनिकों से कहते हैं जवानों, याद रहे, जख्म लगे तो मेडल समझना और मौत दिखे तो सलाम करना। यह संवाद सैनिकों के अदम्य साहस और देश की सेवा में उनकी अनगिनत बलिदानों को सम्मानित करता है।

सलमान खान के सबसे दमदार अवतार (Salman Khan new movie)

Battle Of Galwan Teaser:  टीजर का दिलचस्प पहलू यह है कि इसमें गलवान घाटी में लड़ी गई मुश्किल और जीवन की सच्ची जंग को बहुत सादगी से लेकिन बेहद ताकतवर तरीके से पेश किया गया है। यह वीडियो भारतीय सेना के उन जवानों को समर्पित है जिन्होंने देश की सीमाओं पर अपनी जान की आहुति दी और जिनका साहस कभी भुलाया नहीं जा सकता। ‘बैटल ऑफ गलवान’ एक ऐसी फिल्म प्रतीत होती है, जो भारतीय सेना की वीरता और संघर्ष को सही तरीके से पर्दे पर उतारेगी। इस टीजर के रिलीज़ के साथ ही सलमान खान ने यह साबित कर दिया है कि वह अपनी फिल्मों के माध्यम से न सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन करते हैं, बल्कि वे अपने देश के प्रति अपने सम्मान और योगदान को भी सही तरीके से दिखाते हैं।

यह भी पढ़ें

"बैटल ऑफ गलवान" फिल्म में सलमान खान का क्या किरदार है?

उत्तर: सलमान खान इस फिल्म में भारतीय सेना के अफसर के रूप में नजर आ रहे हैं, जिनकी भूमिका में सख्ती, गुस्सा और एक शांत लेकिन मजबूत नजरिया है, जो भारतीय सेना के अद्वितीय साहस और संघर्ष को दर्शाता है।

"बैटल ऑफ गलवान" के टीजर में कौन सा संवाद सलमान खान ने कहा है?

उत्तर: टीजर में सलमान खान अपने साथी सैनिकों से कहते हैं, "जवानों, याद रहे, जख्म लगे तो मेडल समझना और मौत दिखे तो सलाम करना," जो भारतीय सेना के अदम्य साहस और बलिदान को सम्मानित करता है।

"बैटल ऑफ गलवान" फिल्म का टीजर कब रिलीज़ हुआ?

उत्तर: सलमान खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर, यानी 27 दिसंबर 2025 को "बैटल ऑफ गलवान" फिल्म का पहला टीजर रिलीज़ किया है।