Google New Trend/ Image Source : google screengrab
Google New Trend: आज कल हर छोटी सी छोटी कन्फूसिओं को दूर करने के लिया हम गूगल का इस्तेमाल करते है। हम हर रोज़ नई तरीके की चीज़ों को सर्च करते है और अगर आपने कभी Google सर्च बार में “67” या “6-7” टाइप करके सर्च नहीं किया, तो एक बार जरूर ट्राय कीजिए। जैसे ही आप यह सर्च करेंगे, Google का पूरा पेज अचानक कुछ सेकंड के लिए कांपने लगेगा। पहली नजर में यह लगता है कि आपका फोन या लैपटॉप हैंग हो गया है, लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है ये आपकी डिवाइस में कोई तकनीकी खराबी नहीं है।
“67” या “6-7” ट्रेंड सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। दरअसल , यह कोई बग नहीं बल्कि गूगल की ओर से जानबूझकर जोड़ा गया एक फीचर है, जिसे Easter Egg कहते है। इसे देखकर यूजर्स थोड़ा हैरान और मनोरंजित हो जाते हैं। Google ने इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे 6-7 या 67 ट्रेंड को सेलिब्रेट करने के लिए यह स्क्रीन-शेक इफेक्ट शामिल किया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है।
Google समय-समय पर अपने सर्च इंजन में छोटे-छोटे छुपे हुए सरप्राइज़ जोड़ता रहता है। इन्हें Easter Egg कहा जाता है और इनका मकसद यूज़र्स को जानकारी देने के साथ-साथ थोड़ा मनोरंजन देना भी होता है। जैसे पहले “Do a barrel roll” सर्च करने पर स्क्रीन घूम जाती थी या “Askew” लिखने पर स्क्रीन टेढ़ी हो जाती थी. उसी तरह 67 सर्च करने पर स्क्रीन हिलने लग जाती है।
इस ट्रेंड की शुरुआत फिलाडेल्फिया के रैपर Skrilla के साल 2024 में आए गाने Doot Doot (6 7)से हुई। शुरुआत में यह शब्द बिना किसी खास मतलब के लगते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर यह युवाओं के बीच तेजी से वायरल हो गया। इस ट्रेंड को और पॉपुलैरिटी तब मिली जब एनबीए खिलाड़ी लामेलो बॉल (जिनकी लंबाई 6 फुट 7 इंच है) का नाम इससे जोड़ा जाने लगा। 6-7 इस साल का सबसे चर्चित शब्द यानी Defining Expression of the Year घोषित किया है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह Brainrot Slang का हिस्सा है, जिसका मकसद सिर्फ मनोरंजन और सोशल मीडिया एंगेजमेंट है।फ़िलहाल यह ट्रेंड सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।