बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन के पति डेनियल वेबर को भी पता है कि सुर्खियों में कैसे आना है। डेनियल अपने गुस्से के लिए भी काफी फेमस हैं। इस बार उनका गुस्सा जेट एयरवेज पर फूटा। सनी लियोनी और उनके पति डैनियल वेबर ने जेट एयरवेज की सेवाओं से बेहद आहत हैं। उन्होंने अपनी पीड़ा टि्वटर पर जाहिर की है.दरअसल, ये कपल जेट एयरवेज की उड़ानों में होने वाली देरी से नाराज है।
Call from @jetairways this morning to me after a complaint about 4 flight delays this week” sir, it is the airports fault , not the airline, don’t be mad at us !!!