Film Udaipur Files: फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ के निर्माता को नहीं मिली राहत, रिलीज पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

Film Udaipur Files: फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' के निर्माता को नहीं मिली राहत, रिलीज पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

  •  
  • Publish Date - July 16, 2025 / 06:33 PM IST,
    Updated On - July 16, 2025 / 06:33 PM IST

Film Udaipur Files | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सुप्रीम कोर्ट ने 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज़ पर रोक को आगे बढ़ाया
  • फिल्म की प्रस्तावित रिलीज़ 11 जुलाई को थी
  • अगली सुनवाई 21 जुलाई को होगी

नई दिल्ली: Film Udaipur Files बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड मामले पर बनी फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ फिलहाल रिलीज नहीं होगी। इस फिल्म की रिलीज को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा ​दी है और कोर्ट ने इस फिल्म की रिलीज पर साफ इनकार कर दिया है।

Read More: Ghaziabad Crime News: 9वीं की छात्रा से चार नाबालिग लड़कों ने किया दुष्कर्म, बेटी की हालत देख उड़े मां के होश 

Film Udaipur Files दरअसल, आज यानी बुधवार को कन्हैयालाल साहू हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें कोर्ट ने इस फिल्म की रिलीज को लेकर साफ इनकार कर दिया और अंतरिम रोक को आगे बढ़ा दिया। अब मामले की अगली सुनवाई 21 जुलाई को होगी।

Read More: UP Teacher Vacancy 2025: शिक्षक बनने का सपना अब होगा सच, 7466 पदों पर होगी बंपर भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन 

कोर्ट के इस फैसले के बाद कन्हैयालाल के बड़े बेटे यश साहू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब मामला केंद्र सरकार के हाथ में है। उन्होंने उम्मीद जताई कि मोदी सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से लेकर फिल्म की रिलीज को लेकर जल्द निर्णय लेगी।

Read More: Kawardha News: जब सड़कों पर गड्ढे नहीं भरे… तो कांग्रेसियों ने खुद को उनमें भर दिया! कवर्धा में अनोखा प्रदर्शन, गड्ढों में लेटकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से मांगा जवाब

11 जुलाई को होने वाली ​थी रिलीज

आपको बता दें कि यह फिल्म पिछले हफ्ते 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी। शीर्ष अदालत में यह याचिका मोहम्मद जावेद ने दायर की थी, जो इस मामले में आठवें आरोपी के रूप में मुकदमे का सामना कर रहा है। जावेद ने मामले की सुनवाई पूरी होने तक फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने का अनुरोध किया था।

Read More: Jabalpur News: रिसेप्शनिस्ट ने खोली जिम ट्रेनर की पोल, खुद को हिंदू बताकर करता था छेड़छाड़, लव जिहाद और धर्मांतरण की हो रही थी कोशिश 

गौरतलब है कि साल 2022 में राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या मुस्लिम समुदाय के दो व्यक्तियों ने कर दी थी। मुल्ज़िमों की माने तो उन्होंने यह हत्या इसलिए की क्योंकि कन्हैया लाल ने पैगंबर मोहम्मद (स.) का अपमान करने वाली नूपुर शर्मा के समर्थन में व्हाट्सएप स्टेटस लगाया था। अब इस घटना पर ‘उदयपुर फाइल्स’ नाम से एक फिल्म बनी है, जिस पर विवाद खड़ा हो गया है। दिल्ली हाई कोर्ट के जरिए इस फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने के बाद फिल्म निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। आज सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई हुई।

‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या फैसला दिया है?

सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म की रिलीज़ पर फिलहाल अंतरिम रोक जारी रखी है। अगली सुनवाई 21 जुलाई को होगी।

यह फिल्म किस घटना पर आधारित है?

यह फिल्म 2022 में राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या की सच्ची घटना पर आधारित है।

फिल्म की रिलीज़ पहले कब तय थी?

फिल्म 11 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होनी थी।