Film Udaipur Files | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: Film Udaipur Files बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड मामले पर बनी फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ फिलहाल रिलीज नहीं होगी। इस फिल्म की रिलीज को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है और कोर्ट ने इस फिल्म की रिलीज पर साफ इनकार कर दिया है।
Film Udaipur Files दरअसल, आज यानी बुधवार को कन्हैयालाल साहू हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें कोर्ट ने इस फिल्म की रिलीज को लेकर साफ इनकार कर दिया और अंतरिम रोक को आगे बढ़ा दिया। अब मामले की अगली सुनवाई 21 जुलाई को होगी।
कोर्ट के इस फैसले के बाद कन्हैयालाल के बड़े बेटे यश साहू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब मामला केंद्र सरकार के हाथ में है। उन्होंने उम्मीद जताई कि मोदी सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से लेकर फिल्म की रिलीज को लेकर जल्द निर्णय लेगी।
आपको बता दें कि यह फिल्म पिछले हफ्ते 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली थी। शीर्ष अदालत में यह याचिका मोहम्मद जावेद ने दायर की थी, जो इस मामले में आठवें आरोपी के रूप में मुकदमे का सामना कर रहा है। जावेद ने मामले की सुनवाई पूरी होने तक फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने का अनुरोध किया था।
गौरतलब है कि साल 2022 में राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या मुस्लिम समुदाय के दो व्यक्तियों ने कर दी थी। मुल्ज़िमों की माने तो उन्होंने यह हत्या इसलिए की क्योंकि कन्हैया लाल ने पैगंबर मोहम्मद (स.) का अपमान करने वाली नूपुर शर्मा के समर्थन में व्हाट्सएप स्टेटस लगाया था। अब इस घटना पर ‘उदयपुर फाइल्स’ नाम से एक फिल्म बनी है, जिस पर विवाद खड़ा हो गया है। दिल्ली हाई कोर्ट के जरिए इस फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने के बाद फिल्म निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। आज सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई हुई।