सुशांत सिंह केस: लिविंग रिलेशनशिप खत्म होने के बाद किस हैसियत से मॉर्च्यूरी में गई थी रिया, मुंबई पुलिस को देना होगा जवाब

सुशांत सिंह केस: लिविंग रिलेशनशिप खत्म होने के बाद किस हैसियत से मॉर्च्यूरी में गई थी रिया, मुंबई पुलिस को देना होगा जवाब

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 06:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

पटना। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अब इस मामले की जांच सीबीआई ​को सौंप दी गई है। सीबीआई की टीम मुंबई पहुंचकर मामले में जांच शुरू कर दी है। इसी मामले में सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा है कि मुझे समझ नहीं आता रिया किस हैसियत से मॉर्च्यूरी में गई। जबकि 8 जून को उनका लिविंग रिलेशनशिप भी खत्म हो गया था।

ये भी पढ़ें: ब्रेन कैंसर से जूझ रही मां के इलाज के लिए बेटी ने सोनू सूद से मांगी मदद, ट्वी…

उन्होने कहा कि 8 जून के बाद सुशांत की जिंदगी में रिया का कोई स्टेटस नहीं था। अगर वो गई हैं तो गैर कानूनी तरीके से गई। अगर मुंबई पुलिस ने रिया को इसकी इजाज़त दी तो मुंबई पुलिस को जवाब देना होगा कि किस हैसियत से उन्होंने रिया को इजाज़त दी।

ये भी पढ़ें: CBI सुशांत के घर पर क्राइम सीन का करेगी री-क्रिएशन, पोस्टमॉर्टम करन…

अधिवक्ता विकास सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब सही तरह से जांच शुरू हुई है। उम्मीद करते हैं कि CBI जल्द ही मामले की तह तक पहुंचेगा और जल्द कुछ खुलासा होगा। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत उपनगर बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में 14 जून को मृत मिले थे ।

ये भी पढ़ें: महेश भट्ट और रिया का वॉट्सऐप चैट वायरल.. अपनी मर्जी से गई थी सुशांत…

अगर मुंबई पुलिस ने रिया को इसकी इजाज़त दी तो मुंबई पुलिस को जवाब देना होगा कि किस हैसियत से उन्होंने रिया को इजाज़त दी : विकास सिंह, सुशांत के पिता के वकील #SushantSingRajputDeathCase https://t.co/6LfMCj6WxJ

— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 21, 2020

सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की टीम मुंबई पुलिस के उन कर्मियों से भी पूछताछ कर रही है, जो 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत के घर अभिनेता की मौत की सूचना के बाद पहुंचे थे। सीबीआई पुलिसकर्मियों से पिछले करीब पांच घंटे से पूछताछ कर रही है, उनसे पूछा जा रहा है कि अभिनेता सुशांत राजपूत की मौत की सूचना के बाद जब उनके घर पहुंचे तो उन्होंने क्या देखा?