Taapsee Pannu Wedding
Taapsee Pannu Wedding boyfriend: बॉलीवुड की सबसे क्यूट और खूबसूरत एक्ट्रेस तापसी पन्नू एक बार फिर सुर्खियों में आईं। इस बार इनके चर्चा में आने का मामला गुपचुप शादी का है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है कि तापसी पन्नू ने अपने लॉन्ग-टर्म बॉयफ्रेंड मैथियास बो संग गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है। वहीं रिपोर्ट की मानें तो उदयपुर में दोनों ने 23 मार्च को शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों की शादी उनके बेहद करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में हुई है।
हालांकि कपल ने शादी को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। फैंस को उनके ऑफिशियल अनाउंसमेंट का बेताबी के साथ इंतजार है। वैसे दोनों की शादी की तस्वीरें अभी सामने नहीं आई हैं। हल्दी-कॉकटेल जैसे फंक्शन्स की तस्वीरें जरूर सामने आई हैं, जिन्होंने इस बज को और हवा दे दी है।
Taapsee Pannu Wedding boyfriend: इस तस्वीर को तापसी के को-एक्टर पावेल गुलाटी ने शेयर किया है, जिसमें सभी टिमटिमाके शिमरी कपड़ों में दिख रहे हैं। एक्टर अभिलाश थापलियाल भी इन तस्वीरों में छाए दिखे। वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार तापसी शाहरुख खान के साथ फिल्म डंकी में नजर आई थीं। इस फिल्म को राजकुमार हिराना ने डायरेक्ट किया था। फिल्म को दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी।