Tanvi Hegde New Look: 25 सालों में इतना बदल गई ‘सोन परी’ की मासूम फ्रूटी, ग्लैमरस लुक और खूबसूरती से फैंस को बना रही दीवाना, देखें तस्वीरें

Tanvi Hegde New Look: 25 सालों में इतना बदल गई ‘सोन परी’ की मासूम फ्रूटी, ग्लैमरस लुक और खूबसूरती से फैंस को बना रही दीवाना, देखें तस्वीरें

Tanvi Hegde New Look:

Modified Date: September 4, 2025 / 08:24 pm IST
Published Date: September 4, 2025 8:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तन्वी हेगड़े ने 'सोन परी' में फ्रूटी का किरदार निभाकर 90's के बच्चों के दिलों में खास जगह बनाई थी।
  • आज तन्वी हेगड़े ने खुद को एक स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट मॉडल के रूप में ट्रांसफॉर्म कर लिया है।
  • उन्होंने टीवी के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी बाल कलाकार के रूप में यादगार अभिनय किया है।

Tanvi Hegde New Look: मुंबई: अभिनेत्री तन्वी हेगड़े ने सीरियल ‘सोन परी’ से बतौर बाल कलाकार अपने करियर की शुरुआत की थी और उन्होंने ‘सोन परी’ के माध्यम से घर-घर में अपनी पहचान बनाई। शो में उनकी मासूमियत, प्यारी मुस्कान और चुलबुलापन इतना असरदार था कि बच्चे उन्हें अपना सबसे अच्छा दोस्त मानने लगे थे। आज तन्वी हेगड़े पूरी तरह से बदल चुकी हैं। अब वह पहले जैसी मासूम बच्ची नहीं रहीं, बल्कि एक स्टाइलिश मॉडल रूप में नजर आती हैं, आइए जानते हैं तन्वी हेगड़े के इस ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में…

Read More: ‘Love in Vietnam’ Movie Update: अवनीत कौर की ‘लव इन वियतनाम’ ने रचा इतिहास, भारत से पहले इस देश में होगा प्रीमियर, 10,000 स्क्रीनों पर होगी रिलीज

‘फ्रूटी’ की कहानी

Tanvi Hegde New Look: 90 के दशक के बच्चों की यादों में अगर कोई शो आज भी वैसे ही ताज़ा और खास जगह बनाए हुए है तो वह है ‘सोन परी’। स्टार प्लस पर हर शाम 6 बजे प्रसारित होने वाला यह शो न केवल बच्चों का पसंदीदा बन गया था, बल्कि बड़ों के दिलों में भी इसने एक खास जगह बना ली थी। यह धारावाहिक एक जादुई और काल्पनिक दुनिया पर आधारित था, जिसमें सोन परी, उसकी चुलबुली दोस्त अलबेली, और एक प्यारी सी मासूम बच्ची फ्रूटी की कहानी को दिखाया गया था। ‘सोन परी’ ने उस दौर के टेलीविजन कंटेंट को एक नया रंग दिया था, जहां बच्चों की मासूमियत, कल्पनाओं की उड़ान, और जादू से भरी कहानियां एक साथ जुड़कर हर एपिसोड को खास बनाती थीं। इस शो ने न सिर्फ अपने समय में दर्शकों का दिल जीता, बल्कि इसके किरदार इतने जीवंत और प्रभावशाली थे कि वे आज भी लोगों की यादों में पूरी शिद्दत से बसे हुए हैं। चाहे वो सोन परी की जादुई एंट्री हो या फ्रूटी की मासूम मुस्कान, इन पलों को आज भी सोशल मीडिया पर बड़े प्यार से याद किया जाता है।

 ⁠

Image Source: Instagram/@TanviHegde

Read More: ‘Param Sundari’ Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला ‘परम सुंदरी’ का जादू, कलेक्शन में आई ताबड़तोड़ गिरावट, सामने आई ये बड़ी वजह

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tanvi Hegde (@tanvihegde)

सीरियल से स्टारडम तक

इस शो की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि करीब 25 साल बाद भी सोशल मीडिया पर फ्रूटी और सोन परी की बातें होती रहती हैं। शो में सोन परी की भूमिका मृणाल कुलकर्णी ने निभाई थी, जो अपने आप में एक प्रतिष्ठित और अनुभवी अदाकारा हैं, लेकिन जो किरदार दर्शकों के दिलों में खास जगह बना गया, वो था ‘फ्रूटी’। तन्वी हेगड़े ने इस भूमिका को इतनी सहजता और जीवंतता से निभाया कि वह उस दौर में बच्चों की चहेती बन गईं। तन्वी का करियर केवल ‘सोन परी’ तक सीमित नहीं रहा। उन्होंने ‘खिचड़ी’, ‘कैप्टन हाउस’ और बच्चों के लोकप्रिय शो ‘शाका लाका बूम बूम’ जैसे कई चर्चित सीरियल में भी काम किया। इन सभी शोज़ में बतौर बाल कलाकार उन्होंने अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता और अपनी अलग पहचान बनाई।

बॉलीवुड में भी की एंट्री

टीवी की दुनिया में अपनी पहचान बनाने के बाद तन्वी हेगड़े ने बॉलीवुड में भी एक बाल कलाकार के रूप में अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने कई फिल्मों में छोटी लेकिन यादगार भूमिकाएं निभाईं। ‘चैंपियन’, ‘पिता’, ‘वाह! लाइफ हो तो ऐसी’ और ‘शिवा’ जैसी फिल्मों में उनके किरदार भले ही छोटे रहे हों, लेकिन उन्होंने हर भूमिका में अपना अभिनय कौशल बखूबी दिखाया। इन फिल्मों में विविध प्रकार के रोल निभाकर तन्वी ने यह साबित कर दिया कि वह अभिनय के हर रूप में खुद को सहजता से ढाल सकती हैं।

Image Source: Instagram/@TanviHegde

आज तन्वी हेगड़े पूरी तरह से बदल चुकी हैं। उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर नजर डालें तो साफ झलकता है कि उन्होंने समय के साथ खुद को बेहतरीन तरीके से ट्रांसफॉर्म किया है। उनका फैशन सेंस, आत्मविश्वास और कैमरे के सामने का सहज अंदाज़ आज की युवा अभिनेत्रियों को बराबरी की टक्कर देता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tanvi Hegde (@tanvihegde)


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।