Bade Miyan Chote Miyan
Bade Miyan Chote Miyan : बॉलीवुड के एक्शन स्टार अक्षय कुमार और यंग एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ एक साथ फिल्म में नजर आने वाले हैं। इनके आने से ही पर्दे पर एक्शन की उम्मीद अपने आप लग जाती है। दरअसल इन दोनों की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर आ गया है और ये टीजर उम्मीदों पर एकदम खरा नजर आ रहा है। ब्लॉकबस्टर फिल्में बना चुके अली अब्बास जफर की अगली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ है। जिसमें अक्षय और टाइगर को कास्ट किया गया है। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के टीजर में स्टंट्स और एक्शन पीस की जो झलक दिखाई गई है वो एक्शन लवर ऑडियंस की एक्साइटमेंट बहुत बढ़ा देगी।
इस फिल्म में अक्षय और टाइगर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में आर्मी ऑफिसर्स के रोल में दिखाई देेंगे जो कि एक खास मिशन पर है जहां इनका दुश्मन भारत की सुरक्षा पर हाईटेक खतरा लेकर आया है। इस फिल्म में विलेन का रोल साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन कर रहे हैं उनका विलेन अवतार बहुत भौकाली होने वाला है।
फिल्म की कहानी में तो वही भारत की सुरक्षा पर खतरा और एक्शनबाज हीरोज की बहादुरी वाला फिक्स टेम्पलेट नजर आ रहा है लेकिन अक्षय और टाइगर के एक्शन सीन्स, उनकी जुगलबंदी और स्टंट्स कमाल के हैं। अली अब्बास जफर की ये फिल्म धुआंधार एक्शन से भरपूर नजर आने वाली है। वहीं ट्रेलर आने के बाद ही पता चलेगा कि फिल्म की कहानी में विलेन बने पृथ्वीराज के बस्ते में और क्या विस्फोटक माल है।
फिल्म की रिलीज डेट
Bade Miyan Chote Miyan : इस फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म में मानुषी छिल्लर, सोनाक्षी सिन्हा और अलाया एफ भी हैं। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ 10 अप्रैल 2024 को, ईद पर रिलीज होगी। इस फिल्म की अनाउंसमेंट के समय से ही बॉलीवुड फैन्स को इसका इंतजार रहा है और अगर टीजर पर यकीन किया जाए तो फिल्म में एक्साइटमेंट बनाने वाला पूरा मसाला है। वहीं इस फिल्म को लेकर फैंस में भी काफी उत्साह है अब देखना ये होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल कर पाती है।