Thama Teaser/ Image Credit: Maddock Films Youtube Channel
नई दिल्ली: Thama Teaser: मैडॉक फिल्म्स यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘थामा का ऑफिशियल टीजर रिलीज हो चुका हैं। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म थामा से दोनों का फर्स्ट लुक पहले ही रिवील हो चुका है। आज फिल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। फिल्म ‘थामा’ का टीजर मैडॉक फिल्म के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। ‘थामा’ मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की पहली लव स्टोरी है फिल्म है। फिल्म के टीजर की शुरुआत में आयुष्मान खुराना और रश्मिका को जंगल में दिखाया गया है। सवाल सुनाई देता है, ‘रह पाओगी मेरे बिना? 100 साल तक’। जवाब मिलता है, ‘100 साल तो क्या, एक पल के लिए भी नहीं’।
Thama Teaser: वहीं टीजर में आगे दिखाया गया है कि, रश्मिका-आयुष्मान की प्रेम कहानी के बीच कुछ मुसीबतें आती हैं, जिनमें हॉरर भी शामिल है। आयुष्मान और जंगली जानवरों के बीच लड़ाई भी दिखाई गई है। फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदर ने किया है। मैडॉक फिल्म्स ने भी इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर टीजर की जानकारी दी है। इसके साथ लिखा है, ‘ना डर कभी इतना शक्तिशाली था और ना प्यार कभी इतना खूनी’!
Thama Teaser: आयुष्मान खुराना करीब दो साल बाद फिल्म ‘थामा’ के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म ‘थामा’ इस साल दिवाली के मौके पार बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म के टीजर पर नेटिजन्स की सकारात्मक प्रतिक्रिया आ रही है। एक यूजर ने लिखा है, ‘मैडॉक बॉलीवुड में राज कर रहा है। एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म आने वाली है’। एक यूजर ने लिखा, ‘करीब दो साल बाद थिएटर्स में आयुष्मान को देखने के लिए उत्साहित हैं।’