Bigg Boss 15 Winner बनीं Tejasswi Prakash, लिया पैरेंट्स का आशीर्वाद, फैंस को कहा- थैंक यू!

Bigg Boss 15 Winner: तेजस्‍वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने 'बिग बॉस 15' की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। रविवार रात को हुए ग्रैंड फिनाले एपिसोड में होस्‍ट सलमान खान ने जैसे ही व‍िनर (Bigg Boss 15 Winner) के तौर पर तेजस्‍वी के नाम का ऐलान किया

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 04:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

prakash

Bigg Boss 15 Winner: तेजस्‍वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने ‘बिग बॉस 15’ की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। रविवार रात को हुए ग्रैंड फिनाले एपिसोड में होस्‍ट सलमान खान ने जैसे ही व‍िनर (Bigg Boss 15 Winner) के तौर पर तेजस्‍वी के नाम का ऐलान किया, उनके फैंस के साथ-साथ वहीं स्‍टूडियों में बैठे माता-पिता की बांछे खिल गईं। चार महीने तक हंसने-हंसाने, लड़ने-लड़ाने, रोने-रूलाने के बाद तेजस्‍वी की जीत बहुत मायने रखती है। इस जीत की घोषणा के फौरन बाद तेजस्‍वी अपने पैरेंट्स के पास पहुंचीं। उनके साथ ‘बिग बॉस ट्रॉफी’ संग फोटो (Tejasswi Prakash Poses with Parents and Trophy) शेयर की। फैंस के लिए एक प्‍यारा सा पोस्‍ट लिखा। तेजस्‍वी ने जीत की घोषणा के फौरन बाद अपनी ट्रॉफी को पैरेंट्स को समर्पित किया था।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

‘बिग बॉस 15’ की विनर के तौर पर तेजस्‍वी प्रकाश को चमचमाती ट्रॉफी के साथ ही 40 लाख रुपये कैश प्राइज मनी भी मिली है। स्‍टेज पर ऐलान होते ही तेजस्‍वी ने सबसे पहले माता-प‍िता का नाम लिया और हमेशा सपोर्ट करने के लिए उनका धन्‍यवाद किया। तेजस्‍वी ने सोशल मीडिया पर भी अपने मां-बाबा के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ‘शुक्रिया तेजा ट्रूप्‍स और सभी लोगों का जिन्‍होंने इसे मुमकिन बनाया। चार महीने की एक बहुत ही चैलेंजिंग जर्नी के बाद सपना साकार हुआ है। ट्रॉफी घर आ गई है।’

read more: मॉडल ने फोन कर पिता से कहा- ‘सुसाइड करने जा रही हूं.. और ​फिर कूद गई छठी मंजिल से, मचा हड़कंप

Tejasswi Prakash Bigg Boss 15 Winner

रविवार रात को ग्रैंड फिनाले में तेजस्‍वी प्रकाश ने प्रतीक सहजपाल को मात देकर ‘बिग बॉस 15’ में जीत हासिल की है। तेजस्‍वी के बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा शो में टॉप-3 में ही जगह बना सके। वह टॉप-2 में नहीं पहुंचे। जनता के वोट के आधार पर विनर का फैसला हुआ। इसमें तेजस्‍वी प्रकाश विनर बनीं। प्रतीक सहजपाल फर्स्‍ट रनर-अप रहे। करण कुंद्रा सेकंड रनर-अप रहे। शमिता शेट्टी इस बार भी शो की विनर नहीं बन सकीं। वह चौथे नंबर पर रहीं। जबकि 10 लाख रुपये कैश वाला ब्रीफकेस लेकर निशांत भट्ट पहले ही 5वें नंबर पर फिनाले की रेस से बाहर हो गए थे।

read more: यूएई ने यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा दागी मिसाइल को बीच में ही रोका
तेजस्‍वी के लिए रविवार की रात यादगार रही। उन्‍होंने न सिर्फ ‘बिग बॉस 15’ का ताज जीता, बल्‍क‍ि एकता कपूर के शो ‘नागिन 6’ में लीड रोल के लिए भी उनका नाम कंफर्म हो गया है। ग्रैंड फिनाले एपिसोड में ‘नागिन’ ऐक्‍ट्रेस अदा खान पहुंची थीं। उन्‍हीं के साथ सलमान खान ने ‘नागिन 6’ का ट्रेलर रिलीज किया, इसमें तेजस्‍वी प्रकाश लीड रोल में नजर आएंगी।