एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर के साथ सोने से किया इनकार तो फिल्म से निकाला! बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री Esha Gupta का बड़ा आरोप

एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर के साथ सोने से किया इनकार तो फिल्म से निकाला, बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री का बड़ा आरोप

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 04:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

Casting Couch

Esha Gupta’s statement on Producer : मुंबई। बॉलीवुड में Casting Couch कोई नई बात नहीं है, इस मामले में फिर से एक बड़ा खुलासा हुआ है, अभिनेत्री ईशा गुप्ता Esha Gupta इस मामले पर खुलकर बात की है। एक इंटरव्यू के दौरान ईशा ने बताया कि किस तरह आउटसाइडर को ही केवल इसके लिए टारगेट किया जाता है।  बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने अपना एक्टिंग डेब्यू इमरान हाशमी संग फिल्म जन्नत 2 से किया था, इसके बाद ईशा राज 3डी, हमशक्ल, रुस्तम, पलटन और बादशाहों जैसी फिल्मों में नजर आईं थी।

read more: प्रदेश में दिवाली पर ब्लैकआउट! DA और वेतनवृद्धि का आदेश नहीं होने पर कर्मचारियों ने किया हड़ताल का ऐलान

एक लंबे समय से फिल्मों में सक्रिय ईशा ने इंडस्ट्री के डार्क सीक्रेट्स का खुलासा किया है, इंटरव्यू में ईशा Esha Gupta ने बताया कि किस कदर एक प्रोड्यूसर उन्हें फिल्म से निकालना चाहते थे क्योंकि उन्होंने उस प्रोड्यूसर के साथ सोने से मना कर दिया था। ईशा ने बताया कि, मैं उन दिनों मेकअप आर्टिस्ट के साथ अपना रूम शेयर कर सोया करती थी, मैंने यह बहाना बनाया था कि मैं डरी हुई हूं और यहां अकेले सो नहीं पाऊंगी, लेकिन बात तो असल में यह थी कि भूत नहीं बल्कि वहां एक इंसान से डरा करती थी। क्योंकि आपको नहीं पता नहीं होता है कि वे कब आपको निकाल दें।

read more: Police Recruitment 2021: 10 हजार से अधिक कॉन्‍सटेबल के पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
आप डायरेक्ट कुछ बोलकर बदतमीज भी नहीं बनना चाहती थी, दिक्कत यह भी है कि वे आपको ही परेशान करेंगे, इंडस्ट्री किड्स को कुछ कहने की हिम्मत नहीं होगी, नहीं तो, उनके पैरेंट्स आकर आपको मार देंगे। पर उन्हें हमें देखकर ऐसा लगता है कि हमें तो काम करने की मजबूरी है।

उन्होंने बताया कि मैंने एक ऐसे ही इंसान का गंदा रूप देखा था, फिल्म की शूटिंग के बीच में ही प्रोड्यूसर ने आकर कहा कि उन्हें मेरे साथ काम नहीं करना है। मैंने चार से पांच दिन की शूटिंग भी कर ली थी। यह इसलिए हुआ क्योंकि मैंने उनके साथ सोने से मना कर दिया था। हालांकि डायरेक्टर इस दौरान ईशा के सपोर्ट में खड़े रहे और प्रोड्यूसर को मना कर दिया था।


ईशा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे हाल नकाब में कॉपी की भूमिका में नजर आईं थी, उनके इस किरदार को फैंस‌ द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।