The Archies Star Cast : शाहरुख की बेटी ने ढाया कहर, खुशी कपूर की स्माइल ने काटा गदर
The Archies Star Cast : शाहरुख की बेटी ने ढाया कहर : The Archies Star Cast: Shahrukh's daughter wreaks havoc, Khushi Kapoor's smile
मुंबई । जोया अख्तर इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘द आर्चीज’ को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म के जरिए कई स्टारकिड लॉन्च होने वाले है। शाहरुख खान की बेटी सुहाना, श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और अगस्त नंदा जैसे स्टारकिड इस फिल्म में दिखाई देने वाले है। इस फिल्म की शूटिंग पूरी तरह से कंप्लीट हो गई है। द आर्चीज के स्टारकास्ट को हाल ही में एयरपोर्ट में स्पॉट किया गया है।
इस दौरान फिल्म ‘द आर्चीज’ स्टार कास्ट एक जैसी जैकेट पहने हुए दिखाई दीं। जिसे देखने के बाद लोग काफी हैरान हो गए। जानकारी के लिए बता दें फिल्म ‘द आर्चीज’ की स्टार कास्ट नेटफ्लिक्स के इवेंट के लिए ब्राजील जा रही है। इसलिए सुहाना खान, खुशी कपूर और फिल्म ‘द आर्चीज’ की स्टार कास्ट ने एक जैसे कपड़े पहने है।
#SuhanaKhan, #KhushiKapoor along with their #TheArchies gang leave for Brazil pic.twitter.com/MWmWkGm2TA
— Glamour Alert (@realglamalert) June 13, 2023

Facebook



