दूल्हे को सालियों ने एंट्री पर रोका, करने के लिए कहा ये काम, फिर हुआ कुछ ऐसा कि देखते रह गए लोग

Groom Video Viral: दूल्हे को सालियों ने एंट्री पर रोका, asked to do this work, then something happened that people were left watching

दूल्हे को सालियों ने एंट्री पर रोका, करने के लिए कहा ये काम, फिर हुआ कुछ ऐसा कि देखते रह गए लोग

Ladko ki bidai

Modified Date: December 4, 2022 / 06:22 am IST
Published Date: December 4, 2022 6:22 am IST

नई दिल्ली। Groom Video Viral: आजकल सोशल मीडिया पर गर कोई वीडियो वायरल हो रहा है, तो वो है दूल्हा-दुल्हन की शादी का। शादी में दूल्हे को सबसे ज्यादा उसकी सालियां ही परेशान करती हैं। कभी जूतें चोरी करने को लेकर, तो कभी किसी और रस्म को लेकर। शादी में जब भी दूल्हा अपनी बारात लेकर दुल्हन के द्वार पर आता है तो सबसे पहले सालियां खड़ी हुई दिखाई देती हैं। वह एंट्री के लिए शगुन के पैसों की डिमांड करती हैं और साथ ही कुछ मजेदार चैलेंज पूरा करने के लिए कहती हैं। ऐसा ही एक वीडियो अभी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

फिल्मों में ऐसे शूट होते हैं बोल्ड सीन्स, सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान

सालियों ने दिया ये टास्क

Groom Video Viral: दरअसल, बारात लेकर द्वार पर दूल्हे को उसकी साली एक टास्क देती है। साली की बात सुनकर दूल्हा भी चैलेंज को पूरा करने के लिए तैयार हो जाता है। दूल्हे के साथ आए उनके भाई और दोस्त भी इस मजेदार गेम में हिस्सा लेने के लिए रेडी हो जाते हैं। इस दौरान जो चटपटी बातें होती हैं उन्हें सुनकर सभी हंसने लगते हैं। सालियां रोटी बनाने के लिए चैलेंज देती है, और कहती हैं टास्क पूरा करने के बाद ही दूल्हे सहित बारात को अंदर एंट्री की अनुमति देंगे। इसके बाद दूल्हे वालों ने इस चैलेंज को स्वीकार किया और सड़क किनारे ही खड़े होकर ही रोटियां बनानी शुरू कर दी। दूल्हे के तरफ से उसके दोस्त बिना कोई शर्म करे हाथ में आटे की लोई ली और फिर गोल रोटियां बनाना शुरू कर दिया।

 ⁠

 

View this post on Instagram

 

A post shared by WedAbout.com (@wedabout)

राजधानी में तेज बारिश से कई बस्तियों में भरा पानी, घरों में फंसे कई परिवार के लोग, किया गया रेस्क्यू

स्वैग से किया टास्क पूरा

Groom Video Viral: दूल्हा और उसके दोस्त चश्मा पहनकर इतने स्वैग में रोटी बनाने लगा कि हर कोई तारीफ के पुल बांधने लगा। सोशल मीडिया पर रोटी वाले वाले शख्स की जमकर तारीफ की जा रही है। इंटरनेट पर यह वीडियो काफी वायरल हो गया है। सालियों द्वारा दिया गया टास्क दूल्हे वालों ने बिना कोई झिझक के बनाया और फिर लोगों का दिल जीत लिया। इंस्टाग्राम पर wedabout नाम के अकाउंट द्वारा इस वीडियो को शेयर किया गया। अभी तक 4 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।

और भी है बड़ी खबरें…

 

 


लेखक के बारे में