राजधानी के इस मैदान का नाम बदलने की मांग हुई तेज, मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर की अपील

The demand to change the name of this ground of the capital intensified, appealed by writing a letter to the Chief Minister

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 12:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

demand to change the name of this ground of the capital intensified: देश भर में इन दिनों आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है ,जिसके तहत हर घर तिरंगा लहराया जाएगा। जहां देश भर में आज़ादी का 75 वर्ष मनाया जा रहा है। वही मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं. । जहां भोपाल के मश्हूर इकबाल मैदान का नाम बदलने की मांग उठाई गई है। आपको बता दें कि यह मांग बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने कि है। सुरेन्द्र शर्मा ने इकबाल मैदान का नाम बदलने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र भी लिखा है। जिसके तहत उन्होंने लिखा की देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है वही दुर्भाग्य से भोपाल में एक मैदान का नाम मोहम्मद अल्लामा इकबाल के नाम पर है। जो की ठीक नहीं है ,इसलिए इस मैदान का नाम बदल कर भारत के किसी स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर रखा जाए।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

यह भी पढ़े: “नन्हे रिपोर्टर” ने खोली स्कूल की पोल,वीडियो बनाकर दिखाया स्कूल का दृश्य,शिक्षक ने बच्चे को धमकाया,वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल

इकबाल मैदान का नाम बदलने कि मांग

demand to change the name of this ground of the capital intensified: सुरेंद्र शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र में लिखा है कि ये वही अल्लामा इकबाल हैं, जो मुस्लिम लीग के अध्यक्ष रहते हुए मुस्लिम लीग के 29 दिसंबर 1930 में हुए इलाहाबाद अधिवेशन में पाकिस्तान का प्रस्ताव रखा था। साथ ही, ये भी कहा था कि मैं पंजाब, उत्तर पश्चिम सीमावर्ती प्रांत, सिंध और बलूचिस्तान को सम्मिलित रूप से एक राष्ट्र देखना चाहूंगा। जिसके बाद आगे सुरेंद्र ने लिखा की भारत के विभाजन का कारण बनने वाले के नाम पर हमारे प्रदेश के पार्क का नाम होना ठीक नहीं है, इसीलिए आज़ादी के अमृत महोत्सव पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से निवेदन करता हू की , इकबाल मैदान का नाम बदलकर देश के किसी भी स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर किया जाए।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें