The Ghost of Gandhi movie: “इस समय देश को मेरी जरूरत है, मैं आ रहा हूं..”, ‘द घोस्ट ऑफ गांधी’ का टीजर आउट

The Ghost of Gandhi movie: "इस समय देश को मेरी जरूरत है, मैं आ रहा हूं..", ‘द घोस्ट ऑफ गांधी’ का टीजर आउट

The Ghost of Gandhi movie: “इस समय देश को मेरी जरूरत है, मैं आ रहा हूं..”, ‘द घोस्ट ऑफ गांधी’ का टीजर आउट
Modified Date: August 16, 2023 / 01:13 pm IST
Published Date: August 16, 2023 1:13 pm IST

The Ghost of Gandhi movie: फिल्म ‘द घोस्ट ऑफ गांधी’ का टीजर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में गांधी अपने आदर्शों को जीवंत रूप में नहीं भूत के अवतार में कहते नजर आ रहे है। माना जा रहा है कि, मेकर्स फिल्म के जरिए कोई नया कॉन्सेप्ट एक्सप्लोर कर रहे हैं। शारिब हाशमी, शरमन जोशी और डेजी शाह स्टारर फिल्म ‘द घोस्ट ऑफ गांधी’ का टीजर रिलीज हो चुका है। इस टीजर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मेकर्स फिल्म के जरिए कोई नया कॉन्सेप्ट एक्सप्लोर कर रहे हैं। बता दें कि फिल्म में शारिब हाशमी और डेजी शाह अहम भूमिका निभा रहे हैं।

Read More: बेवफाई का खौफनाक बदला, बॉयफ्रेंड के मासूम बेटे को गर्लफ्रेंड ने दी दर्दनाक मौत की सजा 

3 मिनट 14 सेकंड का मजेदार टीजर आउट

आपको बताते चलें, अपकमिंग फिल्म ‘द घोस्ट ऑफ गांधी’ का 3 मिनट 14 सेकंड का मजेदार टीजर आउट हुआ है। इसकी शुरूआत होती है डेजी शाह से जो परेशान नजर आ रही हैं। शारिब डेदी से उनकी परेशानी की वजह पूछते हैं तो वो बताती हैं कि देशभर में लोगों को गांधी जी का भूत नजर आ रहा है। इस पर शारिब इसे अफवाह करार देते हैं। आगे डेजी और कहती है पर अगर यह सच हुआ तो? इसके बाद दोनों किसी के पुराने बंगले में गांधी जी से जुड़ा हुआ सामान टटोलते नजर आते हैं। इतने में ही उनके सामने गांधी जी आकर खड़े हो जाते हैं और कहते हैं, कि ‘इस समय हमारे देश को फिर से मेरी जरूरत है। मैं आ रहा हूं…’।

 ⁠

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

Read More: छात्रों के लिए CM शिवराज की बड़ी घोषणा, कॉलेज की जमीन में बनाई जाएगी नई बिल्डिंग… 

कौन निभा रहा गांधी का रोल

फिल्म में एक्टर सुरेंद्र राजन, गांधी के किरदार में नजर आ रहे हैं। उन्होंने इससे पहले मुन्नाभाई एमबीबीएस में मकसूद भाई और लगे रहो मुन्ना भाई में लाइब्रेरियन का रोल प्ले किया था। इसके अलावा सुरेंद्र, अजय देवगन की ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ में भी महात्मा गांधी का किरदार निभा चुके हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में