MP Sadhvi Pragya Singh arrives to watch The Kerala Story
नई दिल्ली। ‘The Kerala Story’ will be released on OTT सिनेमा घरो में रिलीज होने से पहले विवादों में आने वाली फिल्म ‘The Kerala Story’ बॉक्स ऑफिस तगड़ा धमाल मचाया है। फिल्म का जितना विवाद हुआ उतना ही बॉक्स ऑफिस में कमाई की है। लेकिन सिनेमा घरों में गदर मचाने के बाद अब खबर आ रही है कि फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज हो रही है। खबर सामने आते ही फैंस काफी एक्साइटेड हो गए है।
‘The Kerala Story’ will be released on OTT आपको बता दें कि फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ 5 मई 2023 को रिलीज हुई थी। फिल्म अब तक 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। लेकिन अब खबर आ रही है कि फिल्म को ओटीटी राइट्स जी5 ने खरीद लिया है और जल्द ही इसे ओटीटी पर रिलीज की जाएगी। हांलकि ओटीटी पर रिलीज को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है। अगर ऐसा होता है तो थियेटर में पैसा कमाने के बाद ये फिल्म ओटीटी पर भी अच्छी कमाई करेगी।
Read More: इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वालों को बड़ा झटका, आज से बढ़ गई कीमते, यहां करें चेक
‘द केरला स्टोरी’ फिल्म रिलीज से पहले और बाद में लगातार चर्चाओं में बनी हुई है। इस फिल्म ने रिलीज होने से अभी तक 200 करोड़ का आंकड़ा तो पहले ही पार कर लिया है ऐसे में ओटीटी रिलीज होते ही फिल्म और भी ज्यादा कमाई कर सकती है। इस फिल्म में तीन लड़कियों की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे शालिनी उन्नीकृष्णन को फातिमा बनाया गया और कैसे उसका ब्रेनवॉश करके आतंकी संगठन ISIS में झोंक दिया गया।