The man kissed the actress during the shoot
The man kissed the actress during the shoot: पॉपुलर हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली ने वैसे तो कई फिल्मों में इंटीमेट और किसिंग सीन किए हैं। लेकिन एक फिल्म में किसिंग सीन के बीच हीरो ने ऐसी हरकत कर दी थी कि एंजेलिना ने उसे जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था। यह 15 साल पहले आई फिल्म ‘चेंजलिंग’ के शूट की बात है। फिल्म में एंजेलिना जोली और जेसन के बीच काफी स्टीमी सीन्स थे, लेकिन एक किसिंग सीन ने बवाल मचा दिया था।
‘चेंजलिंग’ के शूट के दौरान एंजेलिना जोली ने किस बात पर जेसन बटलर को थप्पड़ मारा था? इसका खुलासा एक्टर ने एक बार ‘एमटीवी न्यूज’ को दिए इंटरव्यू में किया था। जेसन बटलर हार्नर ने बताया था कि एंजेलिना संग किसिंग सीन को इम्प्रोवाइज करने के लिए डायरेक्टर ने परमिशन दे दी थी। डायरेक्टर ने कहा था कि जाओ सीन शूट करो, देखते हैं कि कैसा निकलकर आता है।
The man kissed the actress during the shoot: सीन कुछ ऐसा था कि एंजेलिना जोली का किरदार, जेसन के किरदार को दीवार की ओर धक्का देता है। फिर वह उससे पूछता है कि क्या तुमने मेरे बेटे को मारा? इसी सीन के दौरान जेसन बटलर, एंजेलिना जोली के किरदार को किस कर लेते हैं। पर थोड़ा सा इम्प्रोवाइज कर देते हैं। यानी वह किसिंग सीन को थोड़ा सा बदल देते हैं। एंजेलिना जोली को अंदाजा नहीं था कि ऐसा कुछ होगा।
एंजेलिना शॉक्ड रह गईं और उन्होंने जेसन बटलर को जोरदार थप्पड़ मार दिया। और फिर वही हुआ, जिसकी जरूरत डायरेक्टर को थी। फिल्म के उस सीन के लिए एंजेलिना जोली का कमाल का रिएक्शन मिला। एंजेलिना ने जिस इंटेंसिटी और गुस्से से जेसन बटलर हार्नर को थप्पड़ मारा था, उसे सीन में यूज किया गया।