रुला देगी The Kashmir Files Unreported की कहानी, ट्रेलर देखकर इमोशनल हो जाओगे…

रुला देगी The Kashmir Files Unreported की कहानी : The story of The Kashmir Files Unreported will make you cry, you will become

रुला देगी The Kashmir Files Unreported की कहानी, ट्रेलर देखकर इमोशनल हो जाओगे…
Modified Date: July 22, 2023 / 05:11 pm IST
Published Date: July 22, 2023 5:11 pm IST

मुंबई । साल 2022 में द कश्मीर फाइल्स नाम की एक फिल्म आई थी। जिसने बॉक्स ऑफिस में तहलका मचा दिया। पहले इस फिल्म को बहुत कम शोज मिले थे लेकिन पब्लिक ने इस फिल्म को फुल सपोर्ट किया और इस फिल्म ने इंडिया तहलका मचा दिया। इस फिल्म का डायरेक्शन विवेक अग्निहोत्री ने किया था। फिल्म में अनुपम खेर और चिन्मय मांडलेकर ने तगड़ा काम किया था।

यह भी पढ़े :  गर्लफ्रेंड के साथ दिनभर रोमांस करने के बाद बॉयफ्रेंड की मौत, ज्यादा आनंद लेने के चक्कर में ऐसा करना पड़ गया भारी

अब फिर से ‘द कश्मीर फाइल्स का दूसरा वर्जन ‘द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड’ रिलीज होने जा रहा है। इसका ट्रेलर वाकई लाजवाब है। कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी ये फिल्म आपके रोंगटे खड़े कर देगी। ट्रेलर में कश्मीरी पंडित अपनी आप बीती सुनाते नजर आ रहे हैं अपना दर्द बयां करते दिख रहे हैं। ये एक डॉक्यूमेंट्री नुमा फिल्म है जिसके ट्रेलर की शुरुआत ही लोगों की बाइट के साथ होती है जिसमें वो बता रहे हैं कि उन दिनों कश्मीर में किस तरह ‘हम क्या चाहते हैं आजादी’ के नारे लगा करते थे।

 ⁠


लेखक के बारे में