बॉक्स ऑफिस पर इस दिन होगा महामुकाबला, अक्षय को टक्कर देने आ रहे तीन सुपरस्टार, जानें क्या होगा ‘मेजर’ और ‘पृथ्वीराज’ का हाल
There will be a great match at the box office on this day : लंबे इंतजार के बाद लोकेश कनगराज की बहुप्रतिक्षित फिल्म
Akshay’s Competitors list 2022 : मुंबई । लंबे इंतजार के बाद लोकेश कनगराज की बहुप्रतिक्षित फिल्म विक्रम का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के जरिए कमल हासन चार साल बाद बड़े पर्दे में वापसी कर रहे है। मेगास्टार कमल हसन के साथ फिल्म मलयाली स्टार फहाद फैजल और तमिल सुपरस्टार विजय सेतुपति नजर आने वाले है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Read More: 6 साल की रोली बनी सबसे कम उम्र की डोनर, पांच अंग दान कर बचाई बच्चों की जान
बताया जा रहा है कि फिल्म में विजय ने इसमें एक गैंगस्टर और फहाद ने पुलिस अफसर का किरदार निभाया है। वहीं मेगास्टार कमल हासन ने इसमें एक्स पुलिस ऑफिसर या जवान का किरदार निभाएंगे। फिल्म में इन तीनों स्टार के अलावा महत्वपूर्ण भूमिका में सूर्या शिवकुमार नजर आएंगे।
‘मेजर’ और ‘पृथ्वीराज’ को टक्कर देने आ रहे तीन बड़े सुपरस्टार
विक्रम एक साथ तीन जून को तमिल तेलुगु कन्नड़ और हिंदी भाषा में रिलीज होने वाली हैं। बॉक्स ऑफिस पर विक्रम का सीधा मुकाबला अक्षय कुमार की पृथ्वीराज और अदवि शेष की मेजर से होगी। हिंदी बेल्ट में विक्रम के सारे स्टार्स काफी पॉपुलर हैं। कमल हासन भी हिंदी पट्ट में काफी ज्यादा मशहुर हैं। अगर विक्रम को अच्छे से रिलीज किया जाए तो यह केजीएफ और पुष्पा जैसे बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बना सकती हैं।
Read More ; इस फेमस मॉडल ने वीडियो चैट के दौरान किया सुसाइड, दोस्तों ने कहा – वो काफी दिनों से थी उदास

Facebook



