Bollywood Stars Will Comeback in 2024: साल 2024 में सिल्वर स्क्रीन पर लगेगा जबरदस्त तड़का, 70 के दशक से लेकर ये बॉलीवुड स्टार्स करने जा रहे धाकड़ वापसी
Bollywood Stars Will Comeback in 2024: साल 2024 में सिल्वर स्क्रीन पर लगेगा जबरदस्त तड़का, 70 के दशक से लेकर ये बॉलीवुड स्टार्स करने जा रहे वापसी
Bollywood Stars Will Comeback in 2024
Bollywood Stars Will Comeback in 2024: नए साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है। दुनियाभर में लोगों ने अलग-अलग तरीके से नए साल का स्वागत किया है। वहीं, अब नए साल के साथ बॉलीवुड के कुछ ऐसे सितारें वापसी करने वाले हैं जिन्होंने काफी समय से अपना चेहरा नहीं दिखाया है।
Read more: Nikki Tamboli Hot Pic: थाई हाई स्लिट ड्रेस में टोंड लेग फ्लांट करती दिखीं निक्की तंबोली
साल 2024 में ये बॉलीवुड स्टार्स करने जा रहे वापसी
1. जीनत अमान
1970 और 1980 के दशक में हिन्दी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों में राज करने वाली जीनत अमान आज भी किसी हसीना से कम नहीं। जीनत अमान आजकल इंस्टाग्राम पर काफी एक्टीव रहती हैं। 2019 में आई फिल्म ‘पानीपत’ में उन्होंने कैमियो किया था। वहीं, अब साल 2024 में ‘बन टिक्की’ नाम की फिल्म से वो कमबैक करने वाली हैं। इसमें उनके साथ शबाना आजमी और अभय देओल भी नजर आएंगे।
2. करिश्मा कपूर
‘दिल तो पागल है’, ‘राजा हिंदुस्तानी’ सहित कई हिच फिल्मों से फैंस के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस करिश्मा कपूर वापसी करने जा रही है। ‘डेंजरस इश्क’ के बाद करिश्मा ने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी। इसके बाद उन्होंने कुछ फिल्मों में कैमियो किए, लेकिन कोई भी फुल फ्लेज्ड रोल वाली फिल्म नहीं की। वहीं, अब एक्ट्रेस होमी अजदानिया की फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ में नजर आने वाली हैं।
Read more: John Abraham New Home: नए साल पर बॉलीवुड के देसी बॉय ने मुंबई में खरीदा आलीशान बंगला, होश उड़ा देगी कीमत
3. इमरान खान
आमिर खान के भांजे इमरान खान भी 2024 में वापसी करने जा रहे हैं। ‘कट्टी बट्टी’ के बाद से वो किसी फिल्म में नहीं दिखे हैं। वहीं अब उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि वो जल्द ही अब्बास टायरवाला की वेब सीरीज से कमबैक करेंगे।
4. फरदीन खान
कई कॉमेडी फिल्मों में नजर आ चुके फरदीन खान काफी समय से किसी फिल्मों में नजर नहीं आए हैं। वहीं अब जानकारी मिली है, कि वो ‘विस्फोट’ नाम की फिल्म से वापसी करने वाले हैं। इसमें उनके साथ सुष्मिता सेन भी दिखाई देंगी।
Read more: Nehal Vadoliya New Sexy Video: गंदी बात फेम ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, बोल्ड सीन्स से बढ़ाया इंटरनेट का पारा, देखें वीडियो
5. जाएद खान
फिल्म मैं हूं ना में शाह रुख खान के छोटे भाई का किरदार निभाने वाले लकी उर्फ जाएद खान भी इस साल फिल्मों में वापसी कर सकते हैं। हालांकि अभी तक ये जानकारी नहीं मिली है कि वो किसी फिल्म या सीरिज में नजर आएंगे।

Facebook



