आपस में भिड़ेंगे टेलीविजन के ये मशहूर स्टार, जज के सामने करेंगे ऐसी हरकत, देखें वीडियो…

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 06:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

Jhalak Dikhhla Jaa-10 : मुम्बई – टेलीविजन पर लंबे समय के बाद एक बार फिर से मशहूर शो “झलक दिखला जा-10” अपने हुनरवाजों से हुनर से वापसी कर रहा है। इस शो में टेलीविजन के कई दिग्गज कलाकार भाग ले रहे है। वहीं अगर जज की बात की जाए तो इस शो में जज के तौर पर माधुरी दीक्षित, करण जौहर और नोरा फतेही शो के जज के रूप में दिखाई देने वाले है। आइये जानते हैं कि शो में कौन-कौन से सेलेब्स अपने डांस का हुनर दिखाने के लिए आ रहे है।  जिसके साथ साथ इसे कब और कहां देखा जा सकता है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : ग्रीन साड़ी पहनकर मौनी रॉय ने ढाया कहर, तस्वीरें शेयर कर फैंस की उड़ाई रातों की नींद 

Jhalak Dikhhla Jaa-10 : ‘झलक दिखला जा 10’ टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो है, जो कि 3 सितंबर यानी आज से शुरू होने वाला है। प्रोमो देखने के उपरांत फैंस इसे लेकर बहुत उत्साहित नजर आ रहे है। दिलचस्प बात ये है कि शो पर टीवी के दिग्गज कलाकार साथ नजर आने वाले है । शो के होस्ट मनीष पॉल हैं, जो अपने मजेदार अंदाज से दर्शकों को शो पर एंटरटेन करते दिखाई दे वाले है। ‘झलक दिखला जा 10’ में टेलीविजन इंडस्ट्री के कई पॉपुलर स्टार्स एक साथ नजर आने वाले है। इस बार निया शर्मा, रुबीना दिलैक, गशमीर महाजनी, शिल्पा शिंदे, अली असगर, फैजल शेख, नीति टेलर, धीरज धूपर, पारस कलनावत, सेलिब्रिटी शेफ जोरावर कालरा और अमृता खानविलकर जैसे कलाकार अपने डांस से गदर काटने के लिए तैयार हो चुके है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें