कुर्सी पर बैठकर ऐसी हरकतें करने लगी ये अभिनेत्री, कुछ ही मिनटों में वायरल हुई तस्वीरें
famous actress tejaswi prakash : मुंबई – टेलीविज़न की मशहूर अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश की लोकप्रियता का लेवल कुछ अलग ही देखने को मिला है। उनकी और करण कुंद्रा की केमेस्ट्री ने भी फैंस का विशेष ध्यान खींचा तथा इस कपल को अब प्रशंसक खूब पसंद करते हैं। जहां दोनों की लवस्टोरी का आरम्भ शो से बाहर आने के बाद हुआ, तो इस जोड़ी को इंटरनेट सेंसेशन बनने में भी देर नहीं लगी। वहीं तेजस्वी के अंदाज ने भी इस के चलते बहुत ध्यान खींचा तथा हर बार इंप्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हाल ही में तेजस्वी ने अपना एक कातिलाना फोटोशूट कराया है, जिसमें वह गजब की खूबसूरत लग रही हैं। तेजस्वी प्रकाश ने अपने सोशल मीडिया पर नए फोटोशूट की कुछ फोटोज साझा की हैं, जिसमें उनका लुक बहुत ही किलर दिखाई दे रहा है। वह सिल्वर कलर के मिनी ऑउटफिट में ऐसे-ऐसे सेंशुअल पोज देती नजर आ रही थीं कि प्रशंसक उनकी प्रशंसा करने से खुद को रोक नहीं पाए। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
View this post on Instagram
read more : हिना-शहीर के गाने का टीजर हुआ रिलीज, बारिश में ऐसी हरकत करते दिखी यह जोड़ी …
famous actress tejaswi prakash : वहीं तेजस्वी का यह लुक बहुत ही जबरदस्त लग रहा था, जिसे आप किसी भी कॉकटेल पार्टी के लिए कैरी कर सकती हैं। तेजस्वी ने अपनी इस ड्रेस को क्लोदिंग ब्रैंड Inaaya by Nilofar से पिक किया था, जो एक प्रकार की सीक्वेंड ड्रेस थी। इस मिनी ड्रेस पर सिल्वर सीक्वन को जोड़ा गया था, जो ब्लिंग इफेक्ट क्रिएट करने का काम कर रहा था। तेजस्वी का ये लुक इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

Facebook



