India में 1000 करोड़ का collection करेगी ये फिल्म, Shahrukh और Salman आएंगे साथ…

India में 1000 करोड़ का collection करेगी ये फिल्म : This film will collect 1000 crores in India, Shahrukh and Salman will come together...

India में 1000 करोड़ का collection करेगी ये फिल्म, Shahrukh और Salman आएंगे साथ…
Modified Date: April 6, 2023 / 01:02 pm IST
Published Date: April 6, 2023 1:02 pm IST

मुंबई । पठान फिल्म को मिली भारी सफलता के बाद यशराज बैनर ट्रैक पर आ गई है। पठान और टाइगर 3 के बाद यशराज ने कोई बड़ी फिल्म का ऐलान नहीं किया था लेकिन जैसे ही पठान फिल्म सुपरहिट हुई। यशराज ने कई फिल्मों पर काम करना शुरु कर दिया। पठान के रिलीज के दो महीने बाद यशराज ने बैक टू बैक दो बड़ी फिल्मों का ऐलान कर दिया। पहली वार 2 और दूसरी टाइगर वर्सेस पठान।

यह  भी पढ़े :  मुकेश अंबानी के इस फैसले ने सबको किया हैरान, लिया कॉरपोरेट इतिहास का सबसे बड़ा सिंडिकेट लोन, इस कार्य में खर्च होंगे पैसे

वार 2 को जहां अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे है। वहीं पठान को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करने वाले है। सिद्धार्थ ने किंग खान की पठान को भी डायरेक्ट किया था। टाइगर और पठान की ये फिल्म 2025 में रिलीज होगी।

 ⁠

 

यह  भी पढ़े : Hanumaan Janmotsav 2023: ऋषियों ने इस वजह से दिया था हनुमान जी को श्राप, भूल गए थे अपनी सारी शक्तियां…


लेखक के बारे में