Bollywood Updates/मुंबई: हाल ही में बिग बॉस 17 को लेकर काफी चर्चाएं सुर्कियों में बनी हुई थी, सबसे बड़ी चर्चा इस बार घर में एंटर होने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर चल रही है, खबरों की माने तो इस बार बिग बॉस का थीम कुछ हट के होने वाला है क्योंकि इस बार घर में होगा सिंगल वर्सेज कपल्स, जिसके लिए कई सारे लोगों का नाम कन्फर्म तो होगा है लेकिन कोई ऑफिशियल एनॉकमेंट नहीं हुई हैं, हालाकि बिग बॉस का प्रीमियर प्रोमो वीडियो रिलीज हो चुका है जिसके मुताबिक बिग बॉस अगले महीने यानी अक्टूबर की 15 तारीख से कलर्स और जियो सिनेमा पर प्रसारित किया जायेगा ।
Bollywood Updates: इस बार बिग बॉस की टैग लाइन भी कुछ हट कर है ” दिल दिमाग का होगा यह गेम, पर यह गेम नहीं होगा सभी के लिए सेम” इस टैग लाइन के आधार पर बिग बॉस फैंस यह अनुमान लगा रहे हैं की हो सकता है जहां हर बार बिग बॉस पक्षपात करने के लिए ट्रॉल किया जाता था तो वहीं इस बार हो सकता ही बिग बॉस खुलेआम पक्षपात करते नजर आए ।साथ ही हो सकता है की बिग बॉस के कुछ एक्स कंटेस्टेंट्स भी घर में आए जो बिग बॉस के फेवरेट में शामिल हों, और इसके साथ इस बार कपल्स के लिए कई चैलेंजेस भी होंगे जो उनके गेम और उनके बॉन्ड को टेस्ट करेंगे । इस बार देखना यह होगा की यह गेम किसके लिए जादा मुस्किल साबित होता है सिंगल्स या कपल्स ।