टिक-टॉक स्टार ने फिर तोड़ा नियम, जेल से छुटते ही निकाला रोड शो.. रेप केस के आरोप में भेजा गया था जेल
जेल से छूटने के बाद टिक-टॉक स्टार राजन पंडित उर्फ दिव्यांश तिवारी पर लखनऊ पुलिस ने फिर से कार्रवाई की है। बता दें कि हाल ही में राजन पंडित ने जेल से छूटने के बाद गाड़ियों के काफिले के साथ रोड शो निकाला था।
Tik-Tok star Rajan Pandit : लखनऊ, यूपी। जेल से छूटने के बाद टिक-टॉक स्टार राजन पंडित उर्फ दिव्यांश तिवारी पर लखनऊ पुलिस ने फिर से कार्रवाई की है। बता दें कि हाल ही में राजन पंडित ने जेल से छूटने के बाद गाड़ियों के काफिले के साथ रोड शो निकाला था। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। वीडियो पर संज्ञान लेते हुए लखनऊ पुलिस ने FIR दर्ज कराई थी।
बता दें कि गोसाईगंज थाने में SI मनिन्दर सिंह की तरफ से प्रथामिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने IPC की धारा 188 और 279 के तहत केस दर्ज किया था। इसके साथ ही पुलिस ने 14500 रुपये का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ऑनलाइन चालान भी किया है।
पढ़ें- इमरान खान की कुर्सी कैसे खतरे में आई.. आखिर क्यों बने ऐसे हालत?
इससे पहले 21 नवंबर को इंदिरानगर पुलिस ने टिक-टॉक स्टार राजन पंडित को जालसाजी और रेप केस में जेल भेजा था। वर्ष 2019 में राजन पंडित रेप पीड़िता के साथ राजधानी लखनऊ में रहते थे। पीड़िता ने पुलिस को शिकायत की थी, जिसमें दिव्यांशु पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया था।
पढ़ें- पाकिस्तानी संसद भंग, 90 दिन में होंगे चुनाव, इमरान खान ने बताया ‘मुल्क के खिलाफ साजिश’
जानकारी के मुताबिक पुलिस की ओऱ से राजन की बेल कैंसिलेशन के लिए लखनऊ पुलिस प्रपत्र भी भेजेगी। हाल ही में जेल से छूटने पर राजन का लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया था। इसके बाद काफिले निकाला था। इसमें हूटर बजाए गए थे।
पढ़ें- पाकिस्तान में हुए 22 प्रधानमंत्री.. 75 साल के इतिहास में कोई नहीं कर पाया पूरा कार्यकाल

Facebook



