मुंबई । साल 2014 में हैदराबाद के बंजारा हिल्स में एक सेक्स स्कैंडल में फिल्म अभिनेत्री श्वेता प्रसाद बासु का नाम आने से सनसनी मच गई थी।जांच में सामने आया था कि श्वेता जिस्मफरोशी के लिए 1 लाख रुपए चार्ज करती थी। इसमें से 15 हजार रुपये दलाल को मिलते थे। दो महीने तक रेस्क्यू होम में गुजारने के बाद वे घर लौटीं थीं। हालांकि, बाद में श्वेता को हैदराबाद सेशन कोर्ट ने इस मामले में क्लीन चिट दे दी थी।
जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा’मैं वहां वेश्यावृत्ति के लिए नहीं गई थी। मैं तो एक अवॉर्ड शो के लिए गई थी। आप इसे किस्मत कहें या फिर कुछ और, लेकिन सुबह मेरी फ्लाइट मिस हो गई। मेरा हवाई टिकट और वहां रहने की व्यवस्था अवॉर्ड शो के आयोजकों ने ही किया था। साल 2002 में श्वेता फिल्म ‘मकड़ी’ में अपनी एक्टिंग को लेकर सुर्खियों में आईं। फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का नेशनल अवॉर्ड मिला। साल 2005 में आई फिल्म ‘इकबाल’ में भी श्वेता की एक्टिंग को पसंद किया गया।
Read more : दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में 54,000 से अधिक छात्रों ने लिया दाखिला
इस फिल्म के लिए भी उन्हें कई अवॉर्ड्स मिले। फिल्मों के साथ श्वेता ने ‘कहानी घर-घर की’ और ‘करिश्मा का करिश्मा’ जैसे टीवी सीरियल्स में भी एक्टिंग की। रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘डरना जरूरी है’ में भी वो नजर आईं। बाद में श्वेता ने कुछ तेलुगु फिल्में भी कीं। बता दें, श्वेता के पिता अनुज प्रसाद झारखंड जमशेदपुर के जाने-माने रंगकर्मी हैं।