Maalik Trailer Out: राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, इस दिन बड़े पर्दे पर दस्तक देगी फिल्म

Maalik Trailer Out: अभिनेता राजकुमार राव की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मालिक' का ट्रेलर ऑफिशियली रिलीज हो चुका है।

  •  
  • Publish Date - July 2, 2025 / 12:03 PM IST,
    Updated On - July 2, 2025 / 01:13 PM IST

Maalik Trailer Out/ Image Credit: Tips Films Youtube Channel

HIGHLIGHTS
  • राजकुमार राव की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मालिक' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।
  • फिल्म में राजकुमार राव के साथ मानुषी छिल्लर मुख्य भूमिका में नजर आएगी।
  • 'मालिक' 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

मुंबई: Maalik Trailer Out: अभिनेता राजकुमार राव की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मालिक’ का ट्रेलर ऑफिशियली रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ मानुषी छिल्लर मुख्य भूमिका में नजर आएगी। फिल्म का ट्रेलर बहुत ही जबरदस्त है। ट्रेलर में इमोशन, सस्पेंस और ट्विस्ट्स की झलक देखने को मिल रही है। राजकुमार राव की फिल्म मालिक का निर्देशन पुलकित ने किया है। ‘मालिक’ 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के ट्रेलर में राजकुमार राव काफी इंटेंस अवतार में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही गनफायर और दमदार डायलॉग्स के साथ ट्रेलर में कहानी को एक गंभीर और सस्पेंसफुल टोन दी गई है।

यह भी पढ़ें: UP News: खेत में इस हालत में मिले युवक और युवती, देखने वालों के भी उड़े होश, मौके पर बुलानी पड़ी पुलिस 

फिल्म में नजर आएंगे ये दिग्गज कलाकार

Maalik Trailer Out: फिल्म में राजकुमार राव के अलावा प्रोसेनजीत चटर्जी, हुमा कुरैशी, स्वानंद किरकिरे और सौरभ शुक्ला भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ट्रेलर ने दर्शकों में फिल्म को लेकर हलचल तो बढ़ा दी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘मालिक’ सिनेमाघरों में दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतर पाएगी या नहीं। फिलहाल, ट्रेलर इमोशन और पावरफुल परफॉर्मेंस का वादा जरूर करता है।