‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने बॉक्स ऑफिस में लाया तूफान, Sunday के दिन फिल्म ने गर्दा उड़ा दिया…

'तू झूठी मैं मक्कार' ने बॉक्स ऑफिस में लाया तूफान, Sunday के दिन फिल्म ने गर्दा उड़ा दिया : 'Tu Jhooti Mein Makkar Ne kitni kamai ki

‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने बॉक्स ऑफिस में लाया तूफान, Sunday के दिन फिल्म ने गर्दा उड़ा दिया…
Modified Date: March 13, 2023 / 05:19 pm IST
Published Date: March 13, 2023 5:19 pm IST

मुंबई । ‘Tu Jhooti Mein Makkar Ne kitni kamai ki रणबीर कपूर की फिल्म तू झट्ठी मै मक्कार को रिलीज हुए द 5 दिन पूरे हो चुके है। फिल्म के शुरुआती पांच दिनों के कलेक्शन सामने आ गए है। होली के दिन रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक 70 करोड़ 24 लाख का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने अपने पहले दिन 15 करोड़ 73 लाख, दूसरे दिन 10 करोड़ 34 लाख, तीसरे दिन 10 करोड़ 52 लाख, चौथे दिन 16 करोड़ 57 लाख और पांचवे दिन यानि रविवार को फिल्म ने 17 करोड़ 08 लाख का ताबड़तोड़ कलेक्शन कर लिया है।

यह भी पढ़े : मोदी तानाशाही से चला रहे है देश, राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष ने लगाया ये बड़ा आरोप

‘Tu Jhooti Mein Makkar Ne kitni kamai ki  फिल्म का 100 करोड़ से ज्यादा का बताया जा रहा है। इसे हिट का टैग लेने के लिए कम से कम 120 करोड़ से ज्यादा का इंडिया नेट कलेक्शन करना होगा। रणबीर की ये फिल्म शायद जैसे तैसे हिट का टैग ले सकती है क्योंकि इसके पास मार्च का पूरा महीना है। भोला मूवी के आने से पहले तक ये फिल्म सिनेमाघरों में लगी रहेगी। भोला 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

 ⁠

यह भी पढ़े : Bastar News: चुनाव के नजदीक आते ही गरमाने लगी सियासत, सांसद दीपक बैज ने भाजपा पर लगाया ये बड़ा आरोप, भाजपा ने किया पलटवार


लेखक के बारे में