Watch: Tu Jhoothi mai makkar फिल्म में नजर आऐगी रणबीर और श्रद्धा की जोड़ी, टीम ने वीडियो जारी कर बताई रिलीज डेट…देखें

रणवीर कपूर और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म तू झूठी मैं मक्कार का अनाउंसमेंट हो गया है। इस फिल्म के अनाउंसमेंट मे दोनो की जोड़ी कमाल लग रही है, साथ ही साथ कैमेस्ट्री अच्छी बताई जा रही है। श्रद्धा और रणवीर कपूर इस फिल्म के लीड कास्ट है। 42 सेकंड के इस टीजर में रोमैंटिक स्टोरी प्ले होने के साथ कॉमेडी भी देखने को मिल रही है।

Watch: Tu Jhoothi mai makkar फिल्म में नजर आऐगी रणबीर और श्रद्धा की जोड़ी, टीम ने वीडियो जारी कर बताई रिलीज डेट…देखें

Tu Jhuthi mai makkar movie release

Modified Date: December 14, 2022 / 05:44 pm IST
Published Date: December 14, 2022 5:19 pm IST

Tu Jhuthi Mai Makkar Movie: रणवीर कपूर और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म तू झूठी मैं मक्कार का अनाउंसमेंट हो गया है। इस फिल्म के अनाउंसमेंट मे दोनो की जोड़ी कमाल लग रही है, साथ ही साथ कैमेस्ट्री अच्छी बताई जा रही है। श्रद्धा और रणवीर कपूर इस फिल्म के लीड कास्ट है। 42 सेकंड के इस टीजर में रोमैंटिक स्टोरी प्ले होने के साथ कॉमेडी भी देखने को मिल रही है।

फिल्म को 23 मार्च के दिन होली के ओकेशन पर रिलीज करने का प्लान बनाया गया है। मतलब 23 मार्च को फिल्म थिएटर में अपनी दस्तखत देगी। टाइटल अनाउंसमेंट वीडियो में हम देख सकते हैं कि दोनो कलाकार टाइटल ट्रैक में दिखाई दे रहे हैं। टाइटल का अनाउंसमेंट फिल्म के डायरेक्टर लव रंजन ने रिवील किया है।

Read More: Half Pants Full Pants Web series download: रिलीज होने से पहले लीक हुए Half Pants Full Pants Web series के सारे एपिसोड, FHD में रिलीज होने की खबर

 ⁠

Tu Jhuthi Mai Makkar Movie लव रंजन ने हाल ही में अपनी फिल्म के शुरूआती लेटर्स जारी करते हुए सभी को फिल्म का पूरा नाम गेस करने के लिए कहा था। अब फाइनली फिल्म के नाम का खुलासा उन्होंने कर दिया है जो ‘तू झूठी मैं मक्कार’ है। हमेशा की तरह कुछ नए तरह के टाइटल के साथ दर्शकों के सामने पेश हुए हैं।

प्रीतम द्वारा म्यूजिक और अमिताभ भट्टाचार्य के लिरिक्स की तरफ इशारा करते हुए, टाइटल का खुलासा करने वाला यह वीडियो रणबीर और श्रद्धा के बीच मजेदार और फंकी केमिस्ट्री का परिचय देता है क्योंकि उन्होंने ट्रैक को अपनी आवाज दी है।

Read More: Watch Video: “छोड़ दूंगी मैं नाच-गाना, सब छोड़ दूंगी” सपना चौधरी ने रोते हुए स्टेज पर बताई दर्दनाक कहानी


लेखक के बारे में