कैंसर के चौथे स्टेज पर हैं ये दिग्गज एक्टर, अस्पताल से शेयर किया भावुक वीडियो, आंखों में आ गए आंसू

कैंसर के चौथे स्टेज पर हैं ये दिग्गज एक्टर, अस्पताल शेयर किया भावुक वीडियो! TV Actor Vibhu Raghave Suffering from Fourth Stage of Cancer

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 05:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

मुंबई: Actor Vibhu Raghave video  टीवी सीरियल ‘निशा और उसके कजन्स’ में अपने दमदार अभिनय का परिचय देने वाले अभनेता विभु राघव गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। बताया जा रहा है कि विभु राघव कैंसर के कैसर के चौथे स्टेज से जूझ रहे हैं। फिलहाल राघव का उपचार अस्पताल में जारी है, जहां से उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। साथ ही अपनी ​बीमारी को लेकर खुलासा किया है।

Read More: ‘योगी आदित्यनाथ कराना चाहते हैं मेरी हत्या’ सियासी सरगर्मी के बीच ओपी राजभर ने लगाए गंभीर आरोप

Actor Vibhu Raghave अपनी बात बताते हुए विभु भावुक हो जाते हैं और किसी तरह खुद को संभालते हैं। उन्होंने अपने परिवारवालों और दोस्तों का शुक्रिया किया है जो इस मुश्किल घड़ी में उनके लिए लगातार दुआएं कर रहे हैं। विभु बताते हैं कि इसके बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई है। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि इससे उन्हें गुजरना पड़ेगा।

Read More: तीसरी लहर खत्म! बीते 24 घंटे में कोरोना के 27,409 नए केस.. 347 की गई जान

वीडियो में विभु कहते हैं, ‘मैं अस्पताल में हूं। मैंने सोचा कि मैं आपको बता दूं कि यहां क्या हो रहा है। मैं पिछले कुछ दिनों से बीमार था और दो हफ्ते पहले पता चला कि मुझे चौथे स्टेज का कैंसर है जो एडवांस स्टेज पर है और यह काफी खतरनाक है। मैंने कभी इसकी उम्मीद नहीं की थी। एक दिन में जिंदगी पूरी तरह बदल गई, बिल्कुल उलट। फिर भी मैं मजबूत होने की कोशिश कर रहा हूं और इसके साथ आगे बढ़ रहा हूं।‘

Read More: गुजरात पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, चार पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत

वह आगे कहते हैं, ‘सबसे अच्छे डॉक्टर और उनकी टीम मेरे आस-पास है। मेरे पास आशीर्वाद और प्यार देने वाले लोग हैं। बहुत कुछ हो रहा है और हर कोई दुआएं कर रहा है… प्यार और शुभकामनाएं भेज रहे हैं। चलो सबकुछ ठीक होने की उम्मीद करते हैं।‘

Read More: अब सड़कों पर इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा दौड़ेंगी, लकी ड्रॉ से मिलेगा परमिट.. जानिए क्या है तैयारी

विभु के इस पोस्ट पर मौली गांगुली लिखती हैं, ‘तुम इससे मजबूती से बाहर आ जाओगे। ढेर सारा प्यार।‘ मोहित मलिक ने कमेंट किया, ‘मजबूत बने रहो विभु।‘ करणवीर बोहरा ने कहा, ‘भाई, इस कमरे से जल्दी बाहर आ जाओ स्ट्रॉन्गेस्ट मैन।‘ टीवी सेलिब्रिटीज के अलावा फैन्स ने उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कीं।

Read More: कैसे हुई देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले की शुरुआत.. सस्ते रेट में जमीन-बंपर लोन.. जानिए पूरी हिस्ट्री