बदसूरत एंजलीना जॉली बन सहर को मिले 7 लाख फॉलोअर्स

बदसूरत एंजलीना जॉली बन सहर को मिले 7 लाख फॉलोअर्स

बदसूरत एंजलीना जॉली बन सहर को मिले 7 लाख फॉलोअर्स
Modified Date: December 4, 2022 / 03:17 pm IST
Published Date: December 4, 2022 3:17 pm IST

 कुछ दिनों से एक फोटो सोशल मिडिया में वाइरल हो रही थी कि एंजेलीना जॉली जैसी दिखने के लिए एक 22 साल की लड़की ने अपना वजन 40 किलो कम किया इसके साथ ही साथ उसने अपनी 50 बार सर्जरी भी करवाई आइये बताते हैं क्या है मामला। 

दर असल इस लड़की का नाम है सहर तबर जो तेहरान- ईरान की रहने वाली है और वास्तव में बेहद खूबसूरत है.उसका कहना है की फॉटोशॉप से खेलना मेरा शौक है जिसके तहत मैंने ये फोटो बनाई थी और सोशल मिडिया में डाली। मेरा कोई भी मकसद एंजेलीना जैसी दिखने का नहीं था। 

 

आपको बता दे कि सोशल मीडिया पर कहा गया था कि वो 22 साल की लड़क है लेकिन उनकी उम्र 17 है और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो नए-नए लुक्स के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड करती रहती हैं. ऐसे ही उन्होंने फोटोशॉप करके ये फोटोज अपलोड की थीं. लेकिन सोशल मीडिया पर ये वायरल हो गईं. इसी कारण उनके अब इंस्टाग्राम पर 7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हो चुके हैं.

 

 


लेखक के बारे में