Ullu App web series: charamsukh actress Ira Soni gave intimate scenes

इस वेब सीरीज में पार हुई Boldness की सारी हदें, इंटीमेट सीन्स देकर एक्ट्रेस ने उड़ा दिए सबके होश

Ullu App web series: charamsukh actress Ira Soni gave intimate scenes एक्ट्रेस ने इंटीमेट सीन्स देकर उड़ा दिए सबके होश

Edited By :   Modified Date:  December 4, 2022 / 01:28 PM IST, Published Date : December 4, 2022/1:28 pm IST

Ullu App web series: फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू पर मौजूद बोल्ड वेब सीरीज काफी सुर्खियों में रहती हैं। इस सीरीज के हॉट और सिजलिंग सीन लोगों को हैरान कर देते हैं। OTT के इस दौर में ये वेब सीरीज खूब चर्चा में रहती हैं। कई सीरीज को हिट कराने के लिए बोल्ड कंटेंट दिखाया जाता है। इनकी एक्ट्रेसेस भी बोल्डनेस की सारी हदें पार कर देती हैं। Ullu एप की सीरीज चरमसुख सौदा और वुडपेकर की एक्ट्रेस ईरा सोनी (Ira Soni) भी किसी बी-टाउन की अदाकारा से कम नहीं हैं।

Read more: प्रेमिका को प्रेमी ने दिया मोहब्बत का खौफनाक अंजाम, रास्ते से हटाने रची थी ऐसी साजिश, जानकर कांप उठेगी रूह 

छोटे पर्दे पर जलवा बिखेरने वाली टीवी एक्ट्रेस इरा सोनी अपनी बोल्डनेस को लेकर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। वो अपने इंस्टा एकाउंट पर हॉट और सेक्सी फोटो शेयर करती रहती हैं। इरा उल्लू एप की सीरीज चरमसुख (सौदा) और वुडपेकर में नजर आ चुकी हैं। वो अपनी बोल्डनेस के लिए काफी फेमस हैं। वो अपनी अदाओं से लोगों को दीवाना बनाती रहती हैं।

Ullu App web series: इरा सोनी कई टीवी शो में नजर आ चुकी हैं। टीवी शो कुमकुम – एक प्यारा सा बंधन, वो रहने वाली महलों की, तीन बहुरानियां, राजा की आएगी बारात, सात फेरे: सलोनी का सफर, सबकी लाडली बेबो, साथ निभाना साथिया, गीत – हुई सबसे पराई, सवारे सबके सपने, देश की बेटी नंदिनी में इरी अपनी एक्टिंग के जलवे बिखेर चुकी हैं।

Read more: ‘रामायण’ की सीता का बोल्ड अवतार देख भड़के यूजर्स, कमेंट कर बोले – आपको देवी माना और…. 

Ullu App web series: सोशल मीडिया ट्रोलिंग को लेकर इरा सोनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा था, ‘मुझे लगता है कि अभी सीजन का फ्लेवर ही बोल्ड है। हालांकि सोशल मीडिया पर बोल्ड फोटो देखकर फैंस चौंक गए हैं। कुछ लोग मुझे प्यार दे रहे हैं तो कुछ लोग गंदे और अश्लील कमेंट्स भेज रहे हैं। लेकिन सोशल मीडिया का इतना खामियाजा तो भुगतना ही पड़ेगा।

एक्ट्रेस अक्सर अपनी हॉट तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। इरा के मुताबिक उन्होंने परफेक्ट फिगर हासिल करने के लिए वर्कआउट के साथ-साथ डाइट पर खास ध्यान दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers