Uncle dance video in wedding: शादी में अंकल ने किया “मेरा दिल ये पुकारे आजा” गाने पर डांस, वीडियो देख यूजर्स ने कहा “same to same”
एक अंकल जी जो कि शादी में गए हुए हैं। वे मेरा दिल ये पुकारे आजा गाने पर कमर मटकाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया में इतना अधिक पसंद किया गया है। Uncle dance video in wedding viral trending viral dance video on mera dil ye purkare aja
Uncle Viral wedding dance video
Uncle dance video in wedding: सोशल मीडिया में कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। लेकिन अभी के समय में शादी के वायरल वीडियो की अलग धमक है। इन वायरल वीडियो की लिस्ट में आपने कई तरह के वीडियो देख लिए होंगे। जिनमें पाकिस्तान की लड़की आयशा मेरा दिल ये पुकारे आजा गाने पर डांस करती नजर आती है। यह गाना इतना वायरल हुआ कि भारत में इस पर कई तरह के रील्स और वीडियो बनाए जाने लगे। इन्ही वीडियो की कड़ी में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक अंकल जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक अंकल जी जो कि शादी में गए हुए हैं। वे मेरा दिल ये पुकारे आजा गाने पर कमर मटकाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया में इतना अधिक पसंद किया गया है। लगभग सभी प्लेटफॉर्म पर ये वीडियो आपको देखने को मिल जाएगा।
View this post on Instagram
Uncle dance video in wedding: सोशल मीडिया पर इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर memecentral.teb नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे 6 हजार से अधिक लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने कमेंट भी किया है। जिसमे एक यूजर ने लिखा है, ‘Uncle on Fire.’ वहीं, दूसरे यूजर ने फिल्मी स्टाइल में कमेंट करते हुए लिखा है, ‘आराम से गेंडास्वामी, वरना फ्यूज कंडक्टर निकाल दिए जाएंगे.’ एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘अरे अंकल जी तो उड़ रहे हैं।’ एक और यूजर ने कमेंट किया है, ‘अरे चचा ने आग लगा दी आग!’ कुल मिलाकर यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है।
Read More: खुद से 25 साल छोटी मॉडल को डेट कर रहे ये दिग्गज अभिनेता, वायरल हुई डिनर डेट की फोटों
Read More: 3000 से ज्यादा स्कूलों में नहीं है शौचालय? शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में उठाया मुद्दा

Facebook



