toilet issues in more than 3000 schools

3000 से ज्यादा स्कूलों में नहीं है शौचालय? शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में उठाया मुद्दा

toilet issues in more than 3000 schools : 3000 से ज्यादा स्कूलों में नहीं है शौचालय? शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में उठाया मुद्दा

Edited By :   Modified Date:  December 23, 2022 / 08:17 AM IST, Published Date : December 23, 2022/8:15 am IST

गुवाहाटी : toilet issues in more than 3000 schools : असम में 3,000 से अधिक स्कूलों में लड़कों के लिए उचित शौचालय की सुविधा नहीं है, जबकि 1,600 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों में छात्राओं के लिए ऐसी सुविधाओं की कमी है। राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में यह जानकारी दी। शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने कहा कि 1,100 से अधिक स्कूलों में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं है और 1,000 से अधिक में बिजली कनेक्शन नहीं है।

Read More : School closed: कोरोना के बीच प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, बंद रहेंगे सभी स्कूल, आदेश जारी

उन्होंने यह भी कहा कि 2,900 स्कूल एकल शिक्षकों द्वारा चलाए जा रहे हैं, जबकि लगभग 4,800 शैक्षणिक संस्थानों में कोई विभाजन दीवार नहीं है और वे एक कमरे में संचालित होते हैं। कांग्रेस विधायक और विपक्ष के नेता देबब्रत सैकिया के एक गैरतारांकित सवाल का जवाब देते हुए पेगू ने कहा कि लड़कों के लिए बिना उचित शौचालय सुविधा वाले 3,117 स्कूलों में से 2,747 प्राथमिक स्तर के और 370 माध्यमिक स्तर के हैं।

Read More : मध्य प्रदेश कांग्रेस का Twitter हैंडल हैक! लगातार किये गए 6 ट्वीट्स, एक वेबसाइट को किया प्रोमोट

toilet issues in more than 3000 schools : वहीं सैकिया के एक अन्य गैरतारांकित सवाल के जवाब में प्रदेश सरकार ने कहा कि वर्ष 2006 से 97 हाथियों को “धार्मिक गतिविधियों” के लिये दूसरे राज्यों में भेजा गया है और उनमें से कई लीज की अवधि बीत जाने के बाद भी “वहां बने हुए” हैं। पर्यावरण एवं वन मंत्री चंद्र मोहन पतोवारी ने कहा कि यह हाथी दो-तीन सालों के लिए बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, ओडिशा और झारखंड समेत अन्य राज्यों में भेजे गए थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें