‘वरुण धवन’ की नई फिल्म को लेकर बवाल, मेकर्स बोले 7 April को रिलीज नहीं होगी फिल्म

'वरुण धवन' की नई फिल्म को लेकर बवाल : Uproar over Varun Dhawan's new film, the film will not be released, 'Varun Dhawan'

  •  
  • Publish Date - January 31, 2023 / 05:34 PM IST,
    Updated On - January 31, 2023 / 05:39 PM IST

मुंबई । साल 2022 बॉलीवुड के लिए खराब रहा। 2022 में जितनी भी हिंदी फिल्में आई ज्यादातर फ्लॉप ही रही। ऐसे में मेकर्स अब अपनी फिल्मों को सोच समझकर रिलीज कर रहे है। बीते दिनों पठान मूवी के क्रेज को देखते हुए कार्तिक आर्यन की नई फिल्म शहजादा की रिलीज डेट एक हफ्ते आगे बढ़ा दी गई। जो वाकई बॉक्स ऑफिस की दृष्टी से सही निर्णय था। शहजादा के बाद वरुण धवन ने भी अपनी अपकमिंग फिल्म बवाल की रिलीज डेट बदल दी है। बवाल 7 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी।

यह भी पढ़े : आदित्य रॉय कपूर ने मृणाल ठाकुर को किया गुमराह, 7 अप्रैल को होगा जनता की अदालत में फैसला… 

नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘बवाल’ की रिलीज डेट को वीएफएक्स और टेक्निकल जरूरतों की वजह से आगे खिसका दिया गया है। बता दें कि जाह्नवी और वरुण धवन स्टारर फिल्म को पोलैंड में स्पेशल टेक्निक का इस्तेमाल करके शूट किया गया है और इसकी ऑनस्क्रीन प्रेजेंटेशन बहुत महत्व रखती हैं।