Urfi Javed New Look: ऐसे कपड़े पहन डिनर करने पहुंची उर्फी जावेद, नजारा देख खुली की खुली रह गई फैंस की आखें
Urfi Javed new Look: Urfi Javed arrived for dinner wearing such clothes, the eyes of the fans were left open after seeing the sight
Urfi Javed New Look: Urfi Javed arrived for dinner wearing such clothes, the eyes of the fans were left open after seeing the sight
Urfi Javed new Look: उर्फी जावेद ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। बता दे कि उर्फी जावेद हमेशा ही अपने फैशन स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। एक बार फिर उर्फी ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहने कयामत ढाती दिख रही हैं। उर्फी अपने स्टाइल और कपड़ों को लेकर काफी अलग हैं और हर बार अपने आउटफिट्स के साथ कुछ ऐसा ट्राइ करती हैं जो पहले कभी किसी ने नहीं किया होता है। इस बार उर्फी जावेद डिनर करने देर रात ऐसे कपड़े पहनकर पहुंच गईं कि देखने वाले भी हैरान रह गए। उर्फी जावेद का ये लेटेस्ट लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Umbrella Act : नहीं चलेगी कोचिंग संस्थानों की मनमानी, इस राज्य की सरकार उठाने जा रही बड़ा कदम…
डिनर करने पहुंची उर्फी
Urfi Javed new Look: दरअसल, उर्फी अपने दोस्तों के साथ लेट नाइट डिनर करने गई थीं। इस डिनर डेट की फोटोज को उर्फी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। इस फोटो में उर्फी का ड्रेसिंग सेन्स देखकर आप भी कहेंगे कि बोल्डनेस की हर लिमिट को उर्फी पार करती जा रही हैं। डिनर डेट पर उर्फी ब्लैक कलर की ब्रा के साथ ब्लैक कलर के टाइट्स पहने नजर आईं। उर्फी जावेद ने इस ड्रेस को पहनकर सेल्फी भी क्लिक की। उर्फी की ये सेल्फी देखते ही देखते इतनी स्पीड से वायरल हुई कि देखने वालों के होश ही उड़ गए। अपने लुक को पूरा करने के लिए बालों का बन बनाया है साथ ही लाइट मेकअप किया हुआ है।
ऐसी हरकतें कर रहीं थी ‘Drishyam 2’ की फेम, वायरल तस्वीरें देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान
सोशल मीडिया पर आग लगाती है तस्वीरें और वीडियो
Urfi Javed new Look: उर्फी जावेद अपने लुक से आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसी आग लगाती हैं कि वो देखते ही देखते चारों तरफ फैल जाती है। उर्फी की नई फोटोज का फैंस बेसब्री से इंतजार भी करते हैं, वहीं उर्फी भी बिना फैंस को निराश किए आए दिन अलग-अलग तरह की ड्रेस पहनकर आती हैं और उन्हें फैंस पहले से ज्यादा शॉक्ड हो जाते हैं।
View this post on Instagram

Facebook



