छोटा पंडित बनकर उर्फी जावेद ने शेयर की अपना ये लुक, अब मिल रही जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
छोटा पंडित बनकर उर्फी जावेद ने शेयर की अपना ये लुक, अब मिल रही जान से मारने की धमकी! Urfi Javed received death threats
Urfi Javed received death threats
नई दिल्ली। Urfi Javed received death threats अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से सुर्खियों में रहने वाली सोशल मीडिया क्विन उर्फी जावेद आज किसी पहचान की मोहताज नही है। उर्फी आए दिन अपने फैंस के बीच अपनी बोल्ड और कातिलाना फोटो और वीडियो शेयर करते रहती है। इसी बीच उफी ने अपने इंस्टाग्राम में अपना एक ऐसा वीडियो शेयर करके फैंस को हिला दी है। उनका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Urfi Javed received death threats दरअसल, फिल्म ‘भूल भलैया’ में राजपाल यादवा एक छोटा पंडित का किरदार निभाया था। ठीक उसी लुक में इस बार उर्फी जावेद नजर आई है। उनका ये वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। उन्होंने जैसे ही अपना वीडियो इंस्टग्राम पर शेयर की लगातार उन्हें धमकियां मिल रही है।
कोई एक्ट्रेस को जान से मारने की धमकी दे रहा है तो कोई उनके साथ दुष्कर्म करने की धमकी दे रहा है। अब एक्ट्रेस ने इन्हीं धमिकियों से परेशान होकर एक पोस्ट लिखा है जो वायरल हो रहा है।
उर्फी जावेद ने अपना और राजपाल यादव का एक फोटो शेय की है और कैप्शन में लिखी है कि राजपाल यादव से किसी को कोई परेशानी नहीं हुई, लेकिन मैने जब ये लुक रिक्रिएट किया तो सबको मुझसे परेशानी है। मुझे जान से मारने की धमकी मिल रही है, रेप करने की भी धमकी दी जा रही है…वो भी बिना किसी बात के।’
View this post on Instagram

Facebook



