उर्फी जावेद ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, वीडियो शेयर करके दिखा दिया सब कुछ, फैंस बोले…
Urfi Javed share new semi nude video : एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती है। उर्फी सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टीव रहती है।
मुंबई : Urfi Javed share new semi nude video : एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती है। उर्फी सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टीव रहती है। उर्फी हर रोज नए गेटअप में अपने वीडियो फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहती है और फैंस भी उनके इस अंदाज को खूब पसंद करते हैं। हमेशा की ही तरह उर्फी ने एक बार फिर अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
Urfi Javed share new semi nude video : इस वीडियो में उर्फी सेमी न्यूड ड्रेस में नजर आ रही है। भले ही उर्फी इस आउटफिट में ग्लैमरस दिख रही हैं, लेकिन उनके इस वीडियो को देखकर ट्रोर्ल्स जरूर उनके पीछे पड़ गए हैं। वहीं दूसरी तरफ उर्फी के फैंस उनक इस वीडियो को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
View this post on Instagram
यह भी पढ़े : बारिश का तांडव! लगातार हो रही बारिश ने मचाई तबाही, इस देश में लगा आपातकाल
उर्फी ने वीडियो में लिखा दिलचस्प कैप्शन
Urfi Javed share new semi nude video : इस ग्लैमरस वीडियो को शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन भी बड़ा ही दिलचस्प दिया है। उन्होंने लिखा- ‘मेरे इस यूनीक आउटफिट की इंस्पिरेशन ब्रह्माण में चमकते, टिमटिमाते और नाचते तारे हैं। मैं चमकने की उम्मीद लिए उन तारों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं। मेरा आउटफिट मेरे लिए वो काम कर देता है।’ इसी कैप्शन में उर्फी ने यह भी बताया कि इस फोटोशूट के लिए अपना मेकअप उन्होंने खुद ही किया है। वीडियो में उर्फी ऐसी ड्रेस पहने नजर आ रही हैं जिसका एक हिस्सा गायब है और उसे उन्होंने एक सी-थ्रू कपड़े से कवर किया है। वीडियो में वे कैमरे के सामने सिजलिंग पोज देती हुई भी दिखाई दे रही हैं।

Facebook



