Urfi Javed New Look: एक बार फिर उर्फी जावेद के नए लुक ने उड़ाए फैंस के होश, दो फूलों से ऊपरी बदन ढक बोली – शेमलेस बट प्रिटी
Urfi Javed New Look: Once again the new look of Urfi Javed stunned the senses of the fans, covered the upper body with two flowers - Shameless But Pretty
Urfi Javed was seen covering her breasts with shimmer
Urfi Javed New Look: उर्फी जावेद सेलिब्रिटी हमेशा अपने बोल्ड लुक को लेकर सुर्खियों और विवादों में बनीं रहती हैं, इस बार भी उर्फी ने कुछ ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें वह टॉपलेस होकर बोल्डनेस से भरे पोज दे रही है। लोग भी उनकी वीडियो को काफी पसंद और शेयर कर रहे हैं। इन फोटोज में उर्फी बदन पर कपड़े के नाम पर लूज पैंट पहने नजर आईं। इन तस्वीरों के साथ उर्फी ने उन्हें ट्रोल करने वालों के लिए जबरदस्त कैप्शन भी लिखा है।
ब्रेस्ट को शिमर से किया कवर
Urfi Javed New Look: उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर अपने लेटेस्ट लुक की कुछ फोटोज शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उर्फी ने अपने ब्रेस्ट को शिमर से कवर किया है। तस्वीरों में उर्फी बेबाक होकर अपनी बॉडी को कैमरे के सामने फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दीं। इसके साथ ही बालों को बांधकर उस पर टीआरा लगाया हुआ है। बता दे कि इससे पहले भी उर्फी जावेद ने अपने इसी टॉपलेस लुक का वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में उर्फी कैमरे के सामने अपने हुस्न का जादू चलाती दिखीं। इसके साथ ही उर्फी ने कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक कातिलाना लुक्स भी दिए।
View this post on Instagram
रातोंरात चमकी 70 साल की बुढ़ियां की किस्मत, हुआ कुछ ऐसा कि बन गई करोड़पति, वजह जानने के पीछे पड़े लोग
ट्रोलर्स को दिया जवाब
Urfi Javed New Look: उर्फी जावेद अपने ड्रेसिंग सेन्स की वजह से हमेशा ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं। इस बार उर्फी जावेद ने इन तस्वीरों को शेयर कर ट्रोलर्स को कैप्शन में करारा जवाब दिया है। उर्फी जावेद ने लिखा- शेमलेस लेकिन प्रिटी। डिसेंसी वलगैरिटी की परिभाषा हर इंसान की नजरों में अलग-अलग होती है। किसी को पैर दिखाना, किसी के लिए बिकिनी पहनना तो किसी के लिए वो उर्फी जावेद है। इसलिए मैंने फैसला किया है कि किसी की नहीं सुनना है। अपनी जज मैं खुद ही बनूंगी।

Facebook



