Urfi Javed new video: गर्मी से बचने उर्फी जावेद ने किया जुगाड़, कपड़े उतारकर लपेट ली टाट की बोरी, मिनी टॉप में दिख गया …

Urfi Javed new Look: गर्मी के मौसम में उर्फी ने तपती गर्मी से बचने के लिए एक नया ही उपाय खोज निकाला है। टाट की बोरी से अपने ड्रेस तैयार की है।

Urfi Javed new video: गर्मी से बचने उर्फी जावेद ने किया जुगाड़, कपड़े उतारकर लपेट ली टाट की बोरी, मिनी टॉप में दिख गया …
Modified Date: December 4, 2022 / 08:12 am IST
Published Date: December 4, 2022 8:12 am IST

Urfi Javed new Look: उर्फी जावेद अपने लेटेस्ट फैशन सेंस को लेकर जानी जाती है। वह फैशन की दुनिया नए-नए प्रयोग कर वीडियो बनाती रहती है। उनके इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते हैं। उनकी इसी अदा पर उनके फैंस जान छिड़कते हैं। उनकी अदाओं पर मरते हैं। अब एक बार फिर से उर्फी ने फैशन की दुनिया में बड़ा एक्सपेरिमेंट किया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : मां पार्वती की अवतार है ये महिला! भगवान शिव से करना चाहती है विवाह 

गर्मी के मौसम में उर्फी ने तपती गर्मी से बचने के लिए एक नया ही उपाय खोज निकाला है। उर्फी जावेद ने टाट की बोरी से अपने नई ड्रेस तैयार की है। एक्ट्रेस का ये लुक सोशल मीडिया पर मिनटों वायरल हो गया है. सामने आए उर्फी के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी पहले एक खूबसूरत से लुक में दिखाई दे रही हैं और इस दौरान उनकी तरफ कोई टाट की बोरी फेंक देता है। उर्फी इस बोरी को कैच करती हैं और फिर इसी बोरी से ड्रेस तैयार कर अपना नया लुक फ्लॉन्ट करती दिखाई देती हैं।

 ⁠

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

यह भी पढ़े : रोमांचित कर देगी ‘आश्रम सीजन 3’ की स्टोरी, बॉबी का ऐसा रोल देख पिता धर्मेंद्र शरमा जाए, ईशा और बबीता ने दिए भर भर के इंटीमेट सीन्स… 

उर्फी के इस लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने बोरी को काटकर स्लिट मिनी स्कर्ट और क्रॉप टॉप तैयार किया है। हालांकि उर्फी के इस क्रॉप टॉप में भी उनके कर्व्स साफ दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही उर्फी ने हाई हील्स और पोनी के साथ अपने इस लुक को पूरा किया है। उर्फी का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो रहा है।

urfi javed wears, sackcloth wears, urfi javed boldnes dress


लेखक के बारे में