इस एक्टर ने किया कियारा को Kiss, भड़क उठे सिद्वार्थ? शादी में आई दरार!
Varun Dhawan Kiss Kiara Sidharth Angry: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी (Sidharth Malhotra Kiara Advani) वह कपल हैं, जिन्हें लोग बहुत पसंद करते हैं और कियारा और सिड, रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले महीने यानी फरवरी में शादी (Kiara Sidharth Wedding Date) करने जा रहे हैं।
Varun Dhawan Kiss Kiara Sidharth Angry
Kiara Sidharth Wedding: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है! मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सिद्धार्थ और कियारा के रिश्ते में दरार आ गई है, कियारा को एक बॉलीवुड एक्टर ने किस (Kiss) कर दिया जिसकी वजह से सिद्धार्थ अपनी गर्लफ्रेंड पर नाराज हो गए हैं।
Varun Dhawan Kiss Kiara Sidharth Angry: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी (Sidharth Malhotra Kiara Advani) वह कपल हैं, जिन्हें लोग बहुत पसंद करते हैं और कियारा और सिड, रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले महीने यानी फरवरी में शादी (Kiara Sidharth Wedding Date) करने जा रहे हैं।
इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स में उनके फैंस के लिए बुरी खबर है! कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ और कियारा के रिश्ते में कुछ दिक्कतें आ रही हैं और दोनों के बीच चीजें ठीक नहीं हैं। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से कियारा आडवाणी को एक बॉलीवुड एक्टर ने किस कर लिया जिसकी वजह से सिद्धार्थ कियारा से नाराज चल रहे हैं।
Sidharth Kiara के रिश्ते में टेंशन!
मिली जानकारी के अनुसार एक शूट के लिए कियारा आडवाणी को एक बॉलीवुड एक्टर ने किस कर लिया है जिसकी वजह से सिद्धार्थ काफी अपसेट हैं, सिद्धार्थ के लिए परेशानी की बात यह है कि इस एक्टर ने कियारा को अपनी मर्जी से किस किया है, डायरेक्टर ने इस बारे में उनसे कोई बात नहीं की है, इस किस का वीडियो भी इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है।
जानें Kiara Advani को किस एक्टर ने किया Kiss
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कियारा आडवाणी किस एक्टर के साथ शूटिंग कर रही हैं और जाहिर-सी बात है, सिद्धार्थ इसी एक्टर के किस करने पर कियारा से गुस्सा हैं। वैसे तो आपने वीडियो देखकर पहचान लिया होगा, लेकिन फिर भी हम आपको बता दें, इस एक्टर का नाम वरुण धवन (Varun Dhawan) है। वरुण और कियारा हाल ही में फिल्म ‘जुग जुग जियो’ (Jugg Jugg Jiyo) में साथ नजर आए थे और दोनों की केमिस्ट्री को बहुत पसंद भी किया गया था।
Jab Aadmi shoot Karte Huwe Mood Main Aa Jata Hai Toh Kuch Aisa Ho Jata Hai. pic.twitter.com/3SzXU6M5WR
— KRKBOXOFFICE (@KRKBoxOffice) August 1, 2022
read more: सूर्यकुमार के शतक से भारत ने तीसरा टी20 और श्रृंखला जीती
r

Facebook



