IND vs SL T20: सूर्यकुमार के तूफान में उड़ा श्री लंका, 45 गेंद में 100 रन ठोककर रचा इतिहास, भारत का सीरीज पर कब्जा
सूर्यकुमार के तूफान में उड़ा श्री लंका, 45 गेंद में 100 रन ठोककर रचा इतिहास, भारत का सीरीज पर कब्जा
Sanjay Manjrekar's statement on Suryakumar Yadav's performance
नईदिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों का तीसरा मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। टीम इंडिया ने इस मैच को 91 रन से जीतकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। भारत ने मुंबई में पहला टी20 जीता था।
वहीं, श्रीलंका ने पुणे में दूसरे मैच में जीत हासिल कर सीरीज में वापसी की थी। लंकाई टीम अपने प्रदर्शन को राजकोट में नहीं दोहरा सकी और उसे हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 228 रन बनाए। जवाब में लंकाई टीम 16.4 ओवर में 137 रनों पर सिमट गई।
सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंद पर नाबाद 112 रन की पारी खेली
भारत के लिए Surya kumar Yadav ने 51 गेंद पर नाबाद 112 रन की पारी खेली। बता दें कि 2023 का पहला शतक अपने नाम कर सूर्यकुमार यादव ने इतिहास रच दिया है, उन्होंने 45 गेंद पर 100 रन बना दिए थे।
शुभमन गिल ने 46 और राहुल त्रिपाठी ने 35 रनों का योगदान दिया। श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने दो विकेट लिए। लंकाई टीम के लिए बल्लेबाजी में कुशल मेंडिस और कप्तान दसुन शनाका ने 23-23 रन बनाए। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। हार्दिक पांड्या, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल को दो-दो सफलता मिली। अक्षर पटेल ने एक विकेट अपने नाम किया।
अब दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। 10 जनवरी को गुवाहाटी में पहला मैच होगा। 12 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का आखिरी मुकाबला 15 जनवरी को तिरुवनन्तपुरम में होगा।
read more: ITR Filing : Income Tax नहीं भरने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब इस डेट तक फाइल कर सकते हैं ITR
read more: महाराष्ट्र सरकार ‘वेंटिलेटर सपोर्ट’ पर, फरवरी तक गिर जाएगी : संजय राउत

Facebook



